हज के मुकद्दस सफर में अपने वतन वापसी पर हाजियों का किया इस्तकबाल किस क्रिकेटर का किया गया इस्तकबाल ?जानिए

मो जहांगीर
चीफ ब्यूरो

हज के मुक्द्दस सफर से लोटे क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का दिल्ली एयरपोर्ट पर किया इस्तकबाल

राजस्थान प्रदेश के हाजियो की फ्लाइट sv 5784दिल्ली ईँटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुँची ।
राजस्थान स्टेट हज कमेटी सदस्य हाजी मोहम्मद अशफाक ने बताया कि राजस्थान के हाजियो का इस्तकबाल करने के लिए हाजी मोहम्मद अशफ़ाक़ सदस्य राजस्थान स्टेट हज कमेटी जयपुर, मोहम्मद इलियास जिला उपाध्यक्ष राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी इकाई बारां, लईक भाई बारां, फारुख अहमद इत्यादि का एक डेलिगेशन दिल्ली रवाना हुआ।

ये तमाम लोग हाजियो का इस्तकबाल करने से लेकर एयरपोर्ट से बाहर लाने के समस्त कार्य को अंजाम दे रहे है। इसी दौरान हज के मुक्ददस सफर से वतन लौटे क्रिकेटर मोहम्मद कैफ व उनकी अम्मी का तथा उनका स्वागत करने आए मोहम्मद समी का दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर हाजी मोहम्मद अशफाक सदस्य राजस्थान स्टेट हज कमेटी जयपुर के नेतृत्व में इस्तकबाल किया गया। इस सफर से हाजी और उनके परिवार वाले भी वापस घर लौट आए है।

वतन वापसी पर हाजी जैसे ही अपने परिजनों से मिले तो काफी भावुक हो गए और अपने परिवार से गले लगे। घरवाले इस बात से भी खुश थे कि हज के मुक्ददस सफर से साथ खैरियत से वापस लौट आए हैं। क्योंकि बीते

कोरोना के कारण दो सालों से हज सफर पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब भारत समेत दुनियाभर से लोग इस साल हज यात्रा पर गए।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT