दो फॉरेनर्स माइनर लड़कियों को सेक्स रैकेट के चंगुल से नाला सोपारा क्राइम ब्रांच की टीम ने किया रेस्क्यू
घटना
दिनांक 11/07/2022
आचोले पोलीस स्टेशन
नालासोपारा AHTC क्राइम ब्रांच द्वारा
2 फोरेनर (विदेशी ) लडकीयो को सेक्स रैकेट के चंगुल से क्राइम ब्रांच की टीम ने रेस्क्यू किया!
महज 16 साल की फोरेनर माइनर लडकी को देहव्यापार में धकेलने वाला पुरुष दलाल चढा पुलिस के हत्थे। पुरुष एजेंट अपने खुद के रूम (बिल्डिंग ) में चल रहा था जिस्मफरोशी का धिनोना कारोबार।
AHTC नालासोपारा के PI संतोष चौधरी को गुप्त सूचना मिली थी कि, नालासोपारा ईस्ट ,आचोले पू स्टेशन की हद में एव्हरशाइन, मेकडोनल्स होटल, राम रहीम रोड, सन साइन हिल्स बिल्डिंग डी विंग के एक फ्लैट में एक पुरुष दलाल 16 साल की फोरेनर माइनर लडकी से देहव्यापार का गोरख धंधे को अंजाम दे रहा है,और माइनर लड़कियों से देह व्यापार करवा रहा है।
क्राइम ब्रांच को मिली जानकारी के मुताबिक
क्राइम ब्रांच की टीम ने बोगस ग्राहक और पंच को सन शाइन हिल्स बिल्डिंग D विंग के फ्लैट में भेजकर पुलिस की टीम ने ट्रेप लगाकर छापा मारा।जिसमे एक पुरुष दलाल को हिरासत में लेकर 1 फोरेनर माइनर और एक फोरेनर मेजर पिडित लडकीयो को देहव्यापार के चंगुल से रेस्क्यू किया गया।
बताया जा रहा कि पुरुष एजेंट कई महीनो से सन शाइन हिल्स D wing बिल्डिंग में फोरेनर लडकियो से देहव्यापार का गोरख कारोबार चला रहा था !
अब क्राइम ब्रांच की टीम एक पुरुष दलाल के उपर पीटा + पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कारवाई कर रही है।
और एक फोरेनर माइनर (16year ) और एक मेजर फोरेनर पिडित लडकी को महिला सुधारगृह भेजने की कानूनी कारवाई क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है।
इस तरह यह देहव्यापार का भंडाफोड़ मीरा भाईंदर वसई विरार आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारी व क्राइम ब्रांच ACP अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में नालासोपारा AHTC के PI
संतोष चौधरी और
नालासोपारा AHTC की टीम ने सयुंक्त रूप से कीया गया है।
साभार;यासीन कुरेशी