खान मंत्री प्रमोद जैन भाया को मिला दिल्ली में राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार,कांग्रेसजनों में खुशी की लहर
बाराँ जिला ब्यूरो चीफ (राजस्थान)
राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को मंगलवार को दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार प्रदान किए जाने पर जिले के कांग्रेसजनों ने खुषी जताई।
जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में प्रदेष में माइन्स के क्षेत्र में खनिज गतिविधियों को ऐतिहासिक गति मिली है। आज दिल्ली में केन्द्रीय खान मंत्रालय द्वारा आजादी के महोत्सव पर आयोजित समारोह में खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को श्री अमित शाह गृह मंत्री की अध्यक्षता में श्री प्रहलाद जोषी खान, कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार एवं राव साहेब पाटिल दानवे, खान, कोयला एवं रेलवे राज्य मंत्री भारत सरकार की उपस्थिति में खान एवं खनिज क्षेत्र के छठी राष्ट्रीय संगोष्ठी में राजस्थान को केटेगरी-ााा (अप्रधान खनिज) के प्लाट आंवटन में वर्ष 2019-20 व 2020-21 में उल्लेखनीय कार्य के लिए डॉ. अम्बेडकर इंटरनेषनल सेंटर में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार मंत्री प्रमोद जैन भाया को केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा भेंट किया गया। इस पुरस्कार में प्रदेष को 3 करोड 60 लाख रूपए, शील्ड एवं प्रषस्ति पत्र प्राप्त हुआ। आज दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मंत्री प्रमोद जैन भाया के साथ डॉ. सुबोध अग्रवाल अतिरिक्त मुख्य सचिव, खान एवं पेट्रोलियम विभाग तथा डॉ. के.बी.पण्डया निदेषक, खान एवं भू विज्ञान विभाग द्वारा पुरस्कार एवं प्रोत्साहन राषि ग्रहण की गई।
श्रीमती भाया ने बताया कि यह राजस्थान के इतिहास में पहला अवसर है जब माइन्स क्षेत्र में राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। राजस्थान में विगत सालों में खनिज खोज, खनन प्लाटों का डिलेनियेषन, केन्द्र सरकार के ई-पोर्टल पर नीलामी, अवैध खनन पर प्रभावी रोक, रात्रिकालीन गष्त व अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आदि के माध्यम से विभाग को गति दी गई है। खनन विभाग ने कोरोना जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भी उल्लेखनीय राजस्व एकत्रित किया है।
समारोह में राजस्थान को अप्रधान खनिज के लिए राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रषस्ति पत्र, एक ट्राफी एवं 2 करोड का पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही वर्ष 2021-22 मंे प्रधान खनिज के सात ब्लॉक्स की सफल नीलामी पर वित्तीय प्रोत्साहन स्वरूप एक करोड, 40 लाख तथा वर्ष 2022-23 में प्रधान खनिज के एक ब्लॅाक की सफल नीलामी पर वित्तीय प्रोत्साहन स्वरूप 20 लाख रूपए प्रदान किए गए।
समारोह में विभाग की ओर से महेष माथुर अतिरिक्त निदेषक, खान-मु0, अनिल वर्मा, अतिरिक्त निदेषक, भू विज्ञान जोधपुर, अनिल खमेसरा, अधीक्षण खनि अभियंता, निदेषालय तथा डी.पी.गौड अधीक्षण खनि अभियंता, निदेषालय उपस्थित रहे।
उक्त समारोह में भारतीय भू सर्वेक्षण द्वारा राज्य में सर्वेक्षण उपरान्त जी-4 स्तर के 8 प्रधान खनिज के नये ब्लॉक्स भी राज्य को हस्तान्तरित किये गये। उक्त संगोष्ठी में जिला खनिज न्यास भीलवाडा द्वारा किए गए कार्य प्रदर्षित किए गए जिसमें आषीष मोदी जिला कलक्टर भीलवाडा, जिनेष हुमड खनि अभियंता भीलवाडा,श्रीमती रेखा शर्मा जिला कोषाधिकारी भीलवाडा, महेन्द्र मेहता अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भीलवाडा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री प्रमोद जैन भाया के बेहतर प्रबन्धन के कारण राजस्थान को मिलने वाले सम्मान पर प्रदेष सहित जिले के कांग्रेसजनों में खुषी की लहर व्याप्त है।
संवाद: मो जहांगीर चीफ ब्यूरो