यूपी के लिए योगी सरकार की सफलता पूर्वक हो गई सेंचुरी ,जिसमे उपलब्धियों पर एक नजर
लखनऊ
adetection.com/wp-content/uploads/2022/07/cm-yogi-12-march_198-300×208.jpg” alt=”” width=”300″ height=”208″ class=”alignnone size-medium wp-image-16442″ />
योगी सरकार के 100 दिन की उपलब्धियां
पहली कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए गए,
मुफ्त राशन योजना को आगे बढ़ाने का निर्णय,
मुफ्त राशन योजना में 15 करोड़ लाभार्थी लाभान्वित हुए,
सरकार ने किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान किया,
1 लाख 74 हज़ार करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया,
तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया,
80 हज़ार करोड़ से ज्यादा निवेश योजनाएं शुरू हुईं।
प्रदेश भर में लोन मेलों का हुआ आयोजन।
युवाओं को रोजगार देने के लिए हुआ आयोजन।
सरकार ने 68,784 अतिक्रमण स्थलों को मुक्त कराया,
76,196 अवैध पार्किंग स्थलों को मुक्त कराया,
साल में 2 मुफ्त गैस सिलेंडर का आदेश,
स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण कार्यक्रम किया,
5 नए हवाई अड्डों के संचालन को लेकर एमओयू साइन,
संबंध में AAI और प्रदेश सरकार के बीच एमओयू साइन।
10 हज़ार पुलिस भर्ती के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया।
100 दिन के अंदर निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया,
माफियाओं से 844 करोड़ की अवैध संपत्तियां की जब्त,
100 दिन में अपराधियों व माफियाओं से संपत्तियां की जब्त।
धार्मिक स्थलों से 74,700 लाउडस्पीकर हटाए गए।
भविष्य में योगी काल में ना जानें क्या और कुछ कुछ घटित हो सकता है और भी। देखते रहे सहते रहे और खुशियों में बिताते रहे अच्छे बुरे दिन।