महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के महा सचिव मो. जहांगीर जी का जनम दिन उक्त अवसर पर जरूरतमंद बेसहारा लोगों को फल वितरित के साथ पेट भर भोजन का भी किया गया आयोजन

संवाददाता

इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के महासचिव श्री मान मोहम्मद जहांगीर के जनम दिन पर निवारा केंद्र द्वारा बेसहारा व जरूरत मंद लोगों को बड़े पयमाने पर
फल फ्रूट्स और भोजन वितरित किया गया।

परभणी;सम्पूर्ण भारत में सर्वाधिक पत्रकार सदस्यों की तादाद रही सर्व चर्चित इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन,नई दिल्ली एवम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संगठन के राष्ट्रीय महा सचिव जनाब मोहम्मद जहांगीर 6, डान ब्लैक बेल्ट(U.S.A.)फेडरेशन ओफ शेटो कान कराटे ट्रेडिशनल इंडिया(F.S.K.T.I.) के भारतीय प्रतिनिधि अध्यक्ष, एवम वर्ल्ड गेम एसोसिएशन(I.W.G.A) के सदस्य मो .जहांगीर जी का जनम दिन हर साल दिनांक 5,मई को सम्पूर्ण भारत वर्ष में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।

इस अवसर पर अपने महाराष्ट्र में भी इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन (आई रा) के परभणी जिला (ब्रेंच) शाखा की ओर से मान्यवर मो जहांगीर सर जी का जनम दिन 5मई को इलाकाई बेघर वो बेसहारा लोगों को सहारा दिए गए निवारा केंद्र द्वारा कई जरूरतमंद स्त्री,पुरुषो को फल फ्रूट्स और भोजन वितरित कर धूमधाम से मनाया गया।

इस मौके पर सब के साथ प्यार भरा सुलूक , खुलुस ए मोहब्बत और अपने पन की भावना के तहत प्यार मोहोब्बात के नजरिए से वितरित किए गए इस अनमोल तोहफे को देखते हुए निवारा केंद्र से जुड़े रहे सैंकड़ों बेसहारा लाभार्थियों की आंखों से खुशी भरी आंसुओं के साथ साथ उन्हे भाउक होते देखा गया।

इस मौके पर इंडियन एसोसिएशन के परभणी जिलाध्यक्ष एवं सीनियर पत्रकार श्री. मदन कोल्हे,मीडिया चीफ ब्यूरो देवानंद वाकले तथा हिंगोली जिलाध्यक्ष जनाब उत्तम धायजे, परभणी महानगर शहर अध्यक्ष मयूर मोरे, देशमुख, सारी पुत्रवाकले आदि मान्यवरो की खास तौर से उपस्तिथि कबीले तारीफ रही। इस खुशी भरे मौका पर आई रा द्वारा आयोजित किए गए भव्य कार्यक्रम के लिए संचालक द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT