34 वर्षीय महिला से रिलायंस कैपिटल मोरगेज लोन के नाम पर लाखो की ऑनलाइन ठगी, पुलिस में मामला दर्ज , जाँच जारी।

images (9)

रिपोर्ट:- मेहमूद शेख.

मुंबई में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो दूसरे राज्यों से इंटरनेट और मोबाईल फ़ोन की मदद से बड़ी बड़ी लिमिटेड कम्पनिओं के नाम पर करोबारिओं को लोन का लालच देकर फॉर्मलिटिस और प्रोसेस के नाम पर लाखो रूपए का चुना लगा रहा है। गोवंडी पुलिस एक 34 वर्षीय वैवसाहिक महिला की शिकायत पर रिलायंस कैपिटल मोरगेज लोन नामी फर्जी कंपनी के नाम पर लाखों रुपए का ऑन लाइन ठगी किए जाने का मामला दर्ज किया है। लेकिन मामला दर्ज होने के २० दिन बाद भी पुलिस को कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई है।
पुलिस के अनुसार गोवंडी पुलिस ठाणे के अंतर्गत ग्लैम स्टाइल फॅमिली सैलून एंड इंस्टीटूट की मालकिन नाज़नीन कुरैशी (३४) के पुलिस में दिए बयान के मुताबिक वह इस कारोबार में पिछले कई सालो से है और कारोबार के सिलसिले में देश के कई नामचीन बैंको से इन्होने लोन भी लिया है और समय पर उसको चुकाया भी है। इन्होने बताया की 2 अप्रैल 2018 को रिलायंस कैपिटल मोरगेज लोन नामी फर्जी कंपनी से एक अज्ञात वयक्ति ने इन्हे फ़ोन कर बिजनेस लोन देने की बात कही और इन्होने उससे स्वीकार कर बैकं की फोर्मलिटिस को पूरा करना शुरू कर दिया और बात दस लाख रूपए लोन देने की हुई थी फोन करने वाले युवक ने बताया की वह रिलायंस कैपिटल लोन विभाग से बात कर रहा है। लेकिन जैसे जैसे नाज़नीन कुरैशी बैंक की प्रतिकिर्या पूरी कर रही थी इन्हे किसी ना किसी कमी के नाम पर इनसे पैसे लिए जा रही थे लेकिन साडी प्रतिकिर्या इतनी सफाई से हो रही थी की इन्हे शक भी नहीं हुआ की इनके साथ कोई गिरोह ठगी कर रहा है।  इन्होने बताया की पहले डिपोसिट के नाम पर ५ % एफडी के जरिये लिया और फिर एक के बाद एक कर एक लाख पचपन हजार रूपए एफडी के ज़रिये रिलायंस कैपिटल मोरगेज लोन नामी फर्जी कंपनी के बैंक खाते में मंगाए गए।
शिकायतकर्ता नाज़नीन कुरैशी (३४) को जब शक हुआ कि लोन की रकम बैंक खाते में नहीं आ रही है और अड़चन के नाम पर इनसे ही पैसे वसूला जा रहा है तो इन्होने मुंबई के सांतक्रूज इलाके में रिलायंस कैपिटल मोरगेज लोन कंपनी के कार्यालय में इन्होने खुद जाकर देखा और वहाँ मालूम पड़ा की इनके साथ धोका हो रहा है लेकिन हैरानी की बात ये है की इस की भनक ओरिजनल रिलायंस कैपिटल मोरगेज लोन कंपनी को भी है लेकिन उस ने अभी तक कोई पुख्ता कदम नहीं उठाया है इस फर्जी गैंग के खिलाफ और उसके बाद इन्होने गोवंडी पुलिस ठाणे में इस गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।

गोवंडी पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शशिकांत माने ने बताया की हमने शिकायतकर्ता की शिकायत पर एक महिला समेत ४ आरोपी के खिलाफ धारा ४२० ,३४ के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है और इसके लिए पुलिस की एक टीम भी गठित है और जल्द ही पुलिस आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE COMMENT