गुमशुदा की तलाश में जुटी वर्सोवा पुलिस ।
मुंबई :- मेहमूद शेख .
मामला दिनांक २९ जुलाई २०१६ का है , वर्सोवा पुलिस के अंतर्गत आने वाले इलाके सात बंगला , अँधेरी (प) से ‘विक्रम धिम्मर’ नामक व्यक्ति लापता हो गये ।
पुलिस ने इस मामले को घम्भिरता से लेते हुवे मिसिंग का मामला दर्ज किया और ‘ विक्रम धिम्मर ‘को खोजने के काम में जुट गयी !
वर्सोवा पुलिस के अनुसार , विक्रम धिम्मर की उम्र ३५ वर्ष है , ऊचाई ५.६ फुट.., आंखे ‘ब्राउन’ तथा स्किन गेहुँआ रंग की इत्यादि है .
लापता व्यक्ति को आखिरी समय मीरा रोड ईस्ट में देखा गया था . उसने येल्लो टी-शर्ट और ब्लैक जीन्स पहने हुवे थे तथा ऑरेंज व ब्लैक कलर की बैग लिया हुवा था ।
फिलहाल वर्सोवा पुलिस ने इस मामले की सारी जानकारी मुंबई के सभी स्थानिक पुलिस को दे दी है , जिससे लापता व्यक्ति की जल्द से जल्द तलाश हो जाये ।
VERY NICE STORY