26/11 हमले मे बचे 11साल के मोशे ने क्यो कहा डियर मिस्टर मोदी, आई लव यू ?
रिपोर्टर.
मुम्बई में 26/11 हमलों में बचे इजरायली बच्चे मोशे होल्ट्जबर्ग से पीएम नरेंद्र मोदी ने यरूशलम में बुधवार को मुलाकात की, मोशे के दूसरे जन्मदिन से थोड़ा पहले पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मुंबई में कई जगह हमले किए थे ।
उन्होंने चाबड हाउस को भी अपना निशाना बनाया था तथा मोशे, उसके माता-पिता और कई पर्यटकों को बंधक बना लिया था ।
इस मौके पर मौशे ने पीएम से कहा डियर मिस्टर मोदी मैं आपसे और आपके भारत के लोगों से प्यार करता हूं!
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि आप कभी भी भारत घूमने के लिए आ सकते हैं, हम आपको और आपके परिवार को लॉन्ग टर्म वीजा देंगे ।
मोशे की देखभाल करने वाली दाई सांद्रा सैम्यूल्स भी इमारत में मौजूद थी, लेकिन वह एक कमरे में सीढ़ियों के नीचे छिपकर जान बचाने में सफल रही थी !
वह तब बाहर आई जब उसने मोशे के रोने की आवाज सुनी और उसे उसके माता-पिता के शवों के बीच खड़े पाया,
उसने मोशो को गोद में उठाया और इमारत से बाहर निकल गई,
इस इमारत को नरीमन हाउस’ नाम से भी जाना जाता है जो व्यापक नवीनीकरण के बाद 2014 में फिर से खुला ।
मुंबई आतंकी हमले में मोशे के पिता और माता रब्बी गेवरियल तथा रिवका होल्ट्जबर्ग मारे गए थे ।
वे चाबड हाउस के निदेशक थे मोशे अब अपने दादा-दादी रब्बी शिमोन रोसेनबर्ग और येहुदित रोसेनबर्ग के साथ आफुला में रहता है ।
सांद्रा सैम्यूल्स (53) को सितंबर, 2010 में इजरालय की मानद नागरिकता दी गई थी.
वह अक्सर यरूशलम स्थित अपने घर से मोशे और उसके दादा-दादी से मिलने जाती रहती हैं, सैम्यूल्स को भी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए न्यौता दिया गया था ।