26/11 आतंकी हमले में शहिद हुए जवानों को युवा पत्रकार संघ व दैनिक “संदेश”अखबार समूह द्वारा श्रधांजलि कार्यक्रम संपन्न !
मुंबई:-रिपोर्टर.
“शहीद” यह नाम सुनते ही आपकी आंखें जरूर नम हो जाती होंगी । वह जवान जो देश के लिए और अपने समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देता है ।
26/11 के दिन में हमने अपने कई जवानों को खो दिया । मुंबई में हुए 26/11 के दिन का हादसा पूरा विश्व कभी भुला नही सकता ।
शहीदों को नमन व श्रधांजलि का कार्यक्रम युवा पत्रकार संघ व कई इस संघ से जुड़े समाजसेवी हर वर्ष करते आ रहे है । सामाजिक सभी गतिविधियों को हमेशा ध्यान में रख कर युवा पत्रकार संघ हमेशा ही अग्रसर रहा है ।
शहीदों के नाम इस कार्यक्रम में विशेष रूप से “दैनिक संदेश” , युवा पत्रकार संघ, क्राइम एण्ड कॅरप्शन कंट्रोल असोसिएशन, शिवशक्तिनगर विकास संघटना तथा साईराम सेवा संस्था के तत्वावधान में शहीदों के कुर्बानी को याद करने का कार्यक्रम रखा गया है ।
यह कार्यक्रम कांदिवली पश्चिम स्तिथ साईनगर/एम. जी.क्रॉस रोड नं.1 कार्नर, काला हनुमान मंदिर के समीप रखा गया है ।
युवा पत्रकार संघ के इस बैनर में 26/11 आतंकी हमले के उन सभी स्थानों का चित्रीकरण उतारा गया है जहाँ यह आत्मघाती हमला हमारे जवानों पर हुआ था।
इस कार्यक्रम में युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष महेश गुप्ता, प्रभाग समिति अध्यक्ष कमलेश यादव,पत्रकार अरुण कुमार गुप्ता , पत्रकार गोविंद ठाकुर, पत्रकार अब्दुल चौधरी, अभिनेत्री नेहा बंसल, साई राम सेवा संस्था के अध्यक्ष राजेश मंझाल,गुजराती पार्श्व गायिका जयश्री भोजवीया,श्रीमती छाया डोयळे, शशिकांत मोहिते, विजय लिंगायत, मनीष आर्डे, रमन वाघेला, अजय गुप्ता, विनोद आम्बलीया,सुरेश वेलजी,गणेश गावड़े,नीलेश काम्बले, सागर मोहिते, गणेश नाडेकर, गिरीश पवार, संतोष भाये, नितिन परब, सत्यवान पवार, मयूरेश आर्डे , संकेत मोहिते, राकेश गवचन सहित मुंबई के तमाम पत्रकार, राजनेता, समाजसेवी और सैकड़ो की संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे ।