22वर्षीय ऋषभ ढाका की अनोखी पहल पर अब बनेंगे गांव स्मार्ट,एनजीओ और स्कूलों को भी मिलेगा टेक सपोर्ट

बागपत
संवाददाता मीडिया डीटेक्शन

Gaon Connect: ऋषभ ढाका की बेहतरीन पहल बनी गांव के लिए एक मिसाल

जिसके मातहत गांव बनेंगे स्मार्ट, एनजीओ और स्कूलों को मिलेगा टेक सपोर्ट।

बागपत। जिले के युवा अब जनपद का नाम रोशन करने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे है। खेलों से लेकर तकनीक के नवाचार तक, सभी क्षेत्रों में युवा अग्रणी भूमिका निभा रहे है और अपने प्रयासों से जनपद का गौरव बढ़ा रहे है। इसका एक उदाहरण बागपत के पिलाना विकासखंड के पटौली गांव के 22 वर्षीय ऋषभ ढाका ने दिया है।

पटौली गांव के युवाओं के समूह आदर्श युवा मंडल और डिज इंडिया यूथ स्किल्स डेवलपमेंट इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को गांव कनेक्ट कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत जहां ग्राम पंचायतों एवं स्कूलों को स्मार्ट बनाने एवं तकनीक के प्रचार प्रसार हेतु प्रयास किए जाएंगे, वहीं जनपद की सक्रिय सामाजिक संस्थाओं को भी तकनीकी मार्गदर्शन दिया जायेगा।

आदर्श युवा मंडल के अध्यक्ष ऋषभ ढाका ने बताया कि प्रथम चरण में पिलाना विकास खंड के चौ. हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट एनजीओ के साथ एक एमओयू साइन किया है जिसके परिणामों के आधार पर अभियान में तेजी लाएंगे। साथ ही युवाओं को गांव कनेक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत तकनीक आधारित गतिविधियों से जोड़ेंगे जिसमे ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग, ब्लॉगिंग, आर्टिफिकल इंटेलिजेंस आदि शामिल है। वहीं ऋषभ ढाका के गांव कनेक्ट प्रोजेक्ट को कॉन्टेस्ट 360 के फाउंडर अमन कुमार ने भी सराहा और सफलता की शुभकामनाएं दी।

संवाद;
अमन कुमार

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT