20 साल के गोरख धंधे में पारो ने ना जाने कितनों को देवदास बनाकर किया बर्बाद !

IMG-20180104-WA0243

रिपोर्टर.

बरसों से चल रहा था हेरोइन का गोरख धंधा आखिर कार लेडी सिंघम ने किया पारो को अरेस्ट!
दशास्वमेध क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने किया चौक थाने पर खुलासा।
हीरोइन बेचने वाली महिला तस्कर पारो को किया गिरफ्तार।

20 साल से हीरोइन की करती थी तस्करी किन्तु प्रशासन पकड़ने की हिम्मत नही जुटा पा रहा था!
लेडी सिंघम ने तोड़ा 20 साल का रिकार्ड कभी जेल नही गयी पारो।

पारो ने कितनो को देवदास बनाकर घर बर्बाद कर डाला।
हम आपको बता दे कि यह मामला वाराणसी के चौक थानाक्षेत्र इलाके के घुघरानी गली का है।
जहाँ सुबह आंख खुलते ही पारो के दरवाजे पर हीरोइनबाजो का जमावड़ा हो लग जाता था ।

जिसकी सूचना क्षेत्रीय नागरिक पुलिस को 20 साल से दे रहे थे लेकिन प्रशासन हिम्मत नही जुटा पा रहा था कि हीरोइन तस्कर हूस्ना आरा उर्फ पारो को गिरफ्तार कर ले ।
वजह यह थी कि पारो जब हैरोइन बेचती थी तो बड़ी कलाकारी के साथ बेचती थी ।

जब कोई छापेमारी करने पहुँचता भी था तो उसके पास में माल बरामद नही होता ।
पारो ने न जाने कितने को देवदास बनाकर घर बर्बाद कर दिया है।

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा दिये गए निर्देशानुसार क्षेत्र की चर्चित सबसे आगे चल रही क्षेत्राधिकारी को मुखबीर से मिली सूचना के मुताबिक दशास्वमेध क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी व चौक थाना प्रभारी अशोक सिंह चौकी प्रभारी दालमंडी व काशीपुरा द्वारा हमराहियों के साथ निवासी ck 41/10 हौजकटोरा से छापा मारकर हीरोइन तस्कर हुस्ना आरा उर्फ पारो को गिरफ्तार कर लिया।

इसके पास से 11 अदद मोबाइल 210 रुपया नकद व 22.70 ग्राम हैरोइन बरामद कर लिया।
जिसके बारेमे खुलासाआज वाराणसी के चौक थाना में किया गया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT