18साल बाद खत्म हुआ वनवास,कांग्रेस ने रचा इतिहास लहराया निगम में परचम,विक्रम अहाके बने छिंदवाड़ा निगम महापौर
जो बीते 18 में नही हो सका वो इस बार घटित हुआ।बड़े ही आच्छर्य की बात है,इस बार कांग्रेस ने रचा इतिहास और लहराया निगम में परचम विक्रम अहाके बने छिंदवाड़ा निगम महापौर,चारो ओर हुआ जश्न का माहौल
छिंदवाड़ा। कांग्रेस के विक्रम अहाके हुए महापौर प्रत्याशी ने जीत के बाद छिंदवाड़ा जिले माननीय कमलनाथ जी एवं सांसद नकुल नाथ जी ने छोटा भाई मानकर विश्वास जताया। और छिंदवाड़ा जिले के सम्मानित नागरिको ने जो मुझे इस लायक समझा और आशिर्वाद के रूप मे जीत दिलाई और कहा कि यह मेरी जीत नहीं सम्पूर्ण जिले के समानित नागरिको की जीत है।
काँग्रेस प्रत्याशी विक्रम अहाके ने आशीर्वाद स्वरूपरूप सभी का आभार व्यक्त किया है। विजय प्रत्याशी विक्रम अहाके ने बताया कि पहले जब छिंदवाड़ा के नागरिक किसी भी कार्य के लिए नगर निगम जाते थे उनके कोई काम नही हुआ करते थे ।
सर्वे प्रथम मेरी प्राथमिकता है कि आम नागरिकों की समस्या का हल करना और संपूर्ण जिले में विकास की एक नई लहर जो पिछले कई सालों में नहीं हो पाई।
उसे पूरा करना हमारी जिम्मेदारी बनती है।
हर हाल में हम इसे पूरा करने की कोशिश करेंगे।
कोई किसी को नाराज होने नही देंगे।ये हमारा वादा रहा।
संवाद:
मनोज डोंगरे