17 साल की लड़की ने गोली मारकर की क्यों की खुदकशी?अंदर की बात जाने !

images(60)

रिपोर्टर.

पुणे शहर से 90 किलोमीटर दूर  बारामती में एक 17 साल की स्टूडेंट्स ने खुदको गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

यह स्टूडेंट्स अपनी माँ और भाई के साथ बारामती में रहती थी।उसके पिता आर्मी में  कार्यरत है, वे सिक्किम में ड्यूटी पर तैनात है।

मानसिक रूप से निराश के चलते यह कदम उठाया है ,उसके सूइसाइड नोट से खुलासा हुआ है !

पुलिस के मुताबिक मूल रूप से सतारा की रहने वाली सायली उर्फ संध्या मानसिंह बलिल 17, बारामती के विद्या प्रतिष्ठान कॉलेज में 11 क्लास   की स्टूडेंट्स थी।

इस से पहले उसने अपनी पढ़ाई पंजाब से की थी और बारामती में अपनी माँ और भाई के साथ रह रही थी !

मृतक के पिता मिलिट्री में जॉब करते है और फिलहाल सिक्किम में ड्यूटी पर तैनात है।

घटना वाली रात वह अपने कमरे में अकेली थी तब अंदर से गोली दागने की आवाज़ आई।

उसकी माँ ने दरवाजा खोल कर देखा तो संध्या खून में लथपथ पड़ी थी।

मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी।सुइसाइड नोट में उस ने लिखा के उससे कोई प्यार नही करता और घर मे सब लोग नफरत करते है, इसीलिए उसने यह कदम उठाया है।

पुलिस ने कहा क़ि खुदकशी करना अवैध है उसके पास पिस्तौल कैसे आयी? पुलिस  इस  हादसे को लेकर छानबीन कर रही है !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT