16साल के किशोर का किडनैप कर किडनी बेच डालने की दी धमकी से परिवार में मचा हड़कंप
मुंबई
16 साल के लड़के का अपहरण कर किडनी बेचने की दे डाली धमकी..
मुंबई…चुनाभट्टी इलाके में सनसनीखेज मामला पेश आया है। कर्ज देनेवाले व्यक्ति को जब उसकी रकम वापस नहीं मिली तो गुस्से में आकर उसने कर्ज लेने वाले व्यक्ति के 16 साल के बच्चे का यह कहकर अपहरण कर लिया कि बच्चे की किडनी बेचकर अपना पैसा वसूल करेगा। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई और बच्चे को किडनैपर के चंगुल से छुड़ा लिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति चुनाभट्टी इलाके में रहता है। उसने प्राइवेट लोन देने वाले शख्स से 80 हजार रुपए का कर्ज लिया था। कई महीने बीत जाने के बाबजूद पीड़ित व्यक्ति कर्ज की अदाएगी नहीं कर पा रहा था। माली हालत खराब होने के कारण वह हर बार मोहलत मांगता था। इस बात से चिढ़कर आरोपी ने पीड़ित व्यक्ति के 16 साल के बच्चे का घर के बाहर से अपहरण कर लिया और पीड़ित को फोन कर बताया कि वह बच्चे की किडनी बेचकर अपने पैसे वसूल करेगा। इस तरह की बात सुनते ही पीड़ित फौरन चुनाभट्टी पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने सीडीआर की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया और आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को उसके चंगुल से छुडाया। चुनाभट्टी पुलिस स्टेशन के मुताबिक, 27 वर्षीय आरोपी को अपहरण और धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि मुंबई में लोन रिकवरी एजेंटों का आतंक छाया हुआ है।
जून महीने में वडाला इलाके में एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई थी, जहां २५ साल के निजी जिम ट्रेनर राहुल विश्वकर्मा ने कर्ज वसूली एजेंटों की लगातार धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
रिकवरी एजेंटों का बढ़ा उत्पीड़न
इसी तरह जनवरी में लोन वसूली करने वाले एजेंट के उत्पीड़न से परेशान होकर कांदिवली के एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने आत्महत्या कर ली। मुंबई पुलिस के मुताबिक, यूपी के प्रतापगढ़ का सूरज अमृतलाल जायसवाल ने कमर्शियल गाड़ी के लिए प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। आर्थिक तंगी की वजह से वह समय से किस्त जमा नहीं कर सका। आरोप है कि कंपनी के एजेंट ने उसे परेशान करना शुरू किया। तंग आकर सूरज ने कांदिवली (ईस्ट) के गोकुल नगर में अपने घर पर आत्महत्या कर ली।