क्या UP में मोदी पर भारी पड़ेगा दो युवाओं का चेहरा ?

images(25)

हमीद शेख.

भोपाल , बिहार  विधानसभा चुनाव मे जिस तरह भाजपा की और से प्रधानमंत्री मोदी जी का चेहरा था उसी तरह यूपी चुनाव मे भी भाजपा की और से मुख्यमंत्री का कोई चेहरा पेश नही करते हुये मोदी जी का चेहरा  यूपी की जनता के सामने होगा।

बिहार मे मोदी जी के चेहरे पर नीतीश बाबू का चेहरा भारी पड़ा और यूपी मे भी पूरी सम्भावना है क़ि मोदी जी के चेहरे पर अखिलेश और राहुल गाँधी का चेहरा भारी ही नही बहुत भारी पड़ेगा

आज दोनो यूपी का साथ साथ रोड शो कर चुनावी आगाज करेंगे ।

जैसे जैसे    चुनाव प्रचार का दौर यूपी विधानसभा मे शुरू हो गया  है वेसे वेसे चुनाव मे मोदी जी की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है!

अखिलेश यादव ने चुनावी प्रचार का शुरू कर दिया हे और लगातार  मोदी सरकार पर  हमला बोल रहे है। और जनता से पूछ रहे  क़ि क्या अच्छे दिन आ गये ?

वह बोल रहे है  क़ि केन्द्र की सरकार, यूपी के अच्छे कामों की बजट मे नक़ल भी करने वाली हे।

वो चुनावी सभा मे कह रहे क़ि समाजवादी पार्टी चुनाव जीत रही थी अब कॉंग्रेस का साथ मिल गया तो भारी बहुमत से तीन सौ से ज्यादा सीट जीतेंगे।

बिहार मे कॉंग्रेस और नीतीश जी और लालू  जी की पार्टी के गठबंधन ने विधानसभा चुनाव मे भाजपा  मोदी जी को उखाड़ फेंका था इस बार भी यूपी चुनाव मे सपा और कॉंग्रेस का गठबंधन है ।

सपा सरकार के अखिलेश  यादव की अच्छॆ कामों वाली सरकार का चेहरा है ।

वहिं कॉंग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी और अखिलेश एकसाथ चुनाव प्रचार कर विरोधियों की नींद उड़ा देंगे

आज दोनो रोड शो के साथ  पत्रकार वार्ता  कर अपने इरादे स्पष्ट करेंगे ।

बसपा तो वह दौड़ मे ही नही लगती वह सपा कॉंग्रेस का गठबंधन होने के साथ चुनावी दौड़ मे काफी पीछे चली गयी यही हालत भाजपा के भी है, जो नोटबंदी और आरक्षण जेसे गम्भीर मुद्दो से घिरी हुई है ।

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT