हिंदी भाषा में मेडिकल पाठ्यक्रम पर संक्षिप्त संगोष्ठी का हुआ आयोजन

तकीम अहमद दमुआ

विश्वविद्यालय से पधारे डॉक्टर वहाने ने दिया अपना उद्बोधन

जुन्नारदेव – शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में 15 अक्टूबर शनिवार को संक्षिप्त संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शासन के निर्देशानुसार हिंदी भाषा में मेडिकल पाठ्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें संस्था प्रमुख डॉ वाय के शर्मा की अध्यक्षता में संगोष्ठी संपन्न हुई।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ ए के टांडेकर ने अपने वक्तव्य में हिंदी के तकनीकी विकास पर बल दिया।

अंग्रेजी मेडिकल विभाग ने अंग्रेजी में पाठ्यक्रम होने पर छात्रों को आने वाली समस्या से बचा जाने और हिंदी में छात्रों की समस्या का निदान पर शासन की मंशा के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। इसी तारतम्य में विश्वविद्यालय से पधारे डॉ जगदीश वहाने ने अपने उद्बोधन में हिंदी भाषा में पाठ्यक्रम होने पर छात्रों को आने वाली समस्या का समाधान शीघ्रता से किए जाने के लिए शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

संस्था के प्रमुख डॉ वाय के शर्मा ने अपने वक्तव्य में मेडिकल क्षेत्र में हिंदी भाषा के उपयोग के लिए शासन की मंशा को उपयोगी ठहराते हुए हिंदी में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के लिए यह पहल सार्थक होगी और शासन प्रशासन की यह मंशा पूरी होगी की बात कही साथ ही हमारी हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और मार्मिक पटल पर समझ में आने वाली हिंदी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली बात कही। आभार प्रदर्शन के लिए डॉ रश्मि नागवंशी द्वारा अपनी बात हिंदी हमारी मातृभाषा है जिसे हम बहुत अच्छे से समझते हैं और उस पर भली भांति कार्य कर सकते हैं तो छात्रों को यह पाठ्यक्रम बहुत अच्छे से समझ में आएगा। उन्होंने शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया

कार्यक्रम का आयोजन डॉ सागर भनोत्रा विभागाध्यक्ष हिंदी द्वारा आयोजित किया गया, उन्होंने मातृभाषा हिंदी के महत्व पर बल दिया और कहा निज भाषा उन्नति आहे सब उन्नति को मूल कहकर शासन को धन्यवाद प्रेषित किया। जिससे सभी मेडिकल विभाग के प्रथम वर्ष के छात्रों को सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस आयोजन में डाॅ सगीता वाशिंगटन, प्रो आर के चंदेल, डॉ एस के शेण्डे, प्रोफ़ेसर मनोज मालवीय, डाॅ रीना मेश्राम, प्रो राहुल भारती, डॉ गुंजा म
होरे, प्रो जागृति उइके , डॉ कैलाश गाकरे, लक्ष्मी प्रसाद नागवंशी, नारद यादव, सोनीराम ठाकरे, विजय मालवीय व महाविद्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT