हरियालो राजस्थान के तहत श्रीमती भाया ने किया पौधरोपण
हरियालो राजस्थान में पौधा रोपण
बाराँ जिला ब्यूरो चीफ
बाराँ काँग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष शिवषंकर यादव द्वारा हरियालो राजस्थान अंतर्गत समाज सेविका एवं जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया की प्रेरणा से 11 मृत पेडों के स्थान पर नए पौधे लगवा कर उनकी सार-संभाल का बीडा उठाया है।
कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष षिवषंकर यादव द्वारा बताया कि समाज सेविका एवं जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा प्रतिवर्ष बडी संख्या में जिले में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया जाता है। इसी से प्रेरित होकर यादव द्वारा मृत पडे पेडो के स्थान पर नए पौधे लगाने का संकल्प लिया गया।
रविवार को जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया के कर कमलों से विवेकानन्द पार्क के बाहर फुटपाथ पर मृत हो चुके 11 पेडों को हटवाकर उनके स्थान पर गुलमोहर तथा आषापाला के पौधे रोपित करवाए गए। इन पौधों की सार-संभाल की सम्पूर्ण जिम्मेदारी षिवषंकर यादव द्वारा ली गई।
इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने कहा कि पेड-पौधे हमारा जीवन है, यही वातावरण में होने वाले प्रदूषण को अवषोषित कर हमें शुद्व जीवनदायी ऑक्सीजन प्रदान करते है। उन्होनें कहा कि वर्तमान में बरसात का मौसम चल रहा है तथा इस मौसम में सामाजिक संस्थाओं, आमजन को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए ताकि प्रकृति में अधिक मात्रा में शुद्व वायु आमजन को उपलब्ध हो सके।
पौधारोपण कार्यक्रम में पूर्व सभापति कैलाष पारस, जिला संगठन महामंत्री कैलाष जैन, नगर परिषद सभापति श्रीमती ज्योति पारस, नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता का विषेष सहयोग रहा। इस दौरान पार्षद जाकिर खान, ललित गुर्जर, पुरूषोत्तम नागर, ओमप्रकाष राठी, बबलू विजय, हरिराम ऐरवाल, आशाराम बैरवा, रहीम खान, रामप्रसाद बालाखेडा, ओम नरवाल, राहुल शर्मा, अंकित खण्डेलवाल, अतुल बंसल, मोहितसिंह हाडा आदि उपस्थित रहे।
संवाद: मो जहांगीर चीफ ब्यूरो