हनीमून पर मुजफ्फरपुर से दार्जिलिंग जा रही दुल्हन यकायक कैसे हो गई गायब,? मची हड़कंप
बेहद ही संगीन, सनसनीखेज और संदेहस्पद मामला घटित होने की खबर से मची है सनसनी
हनीमून पर जा रही दुल्हन ट्रेन से गायब:पति के साथ मुजफ्फरपुर से दार्जिलिंग जा रही थी, किशनगंज स्टेशन पर टॉयलेट गई, फिर नहीं लौटी
हनीमून के लिए दार्जिलिंग जा रही दुल्हन अचानक ही ट्रेन से लापता हो गई है। बताते है कि वह किशनगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर टॉयलेट गई थी। काफी समय बाद जब सीट पर नहीं लौटी तो पति ने पूरी ट्रेन में तलाश किया, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला। किशनगंज रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए किंतु उस मैं भी कुछ नहीं दिखा।
जब पति ने पत्नी के लापता होने की सूचना जीआरपी को दी ।
जीआरपी पुलिस के मुताबिक, उसकी फोन का लास्ट लोकेशन रोसड़ा स्टेशन पाया गया है। दूसरे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जबकि दोनों मुजफ्फरपुर से हनीमून के लिए दार्जिलिंग जा रहे थे। मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र निवासी प्रिंस कुमार बिजली विभाग में नौकरी करते हैं। उनकी शादी मधुबनी के जयनगर निवासी काजल से फरवरी महीने में हुई थी। उस समय दोनों हनीमून के लिए नहीं जा पाए। नई शादीशुदा जोड़ी को उस वक्त भी हनीमून पर दार्जिलिंग जाना था पर नही जा पाए
अब छह महीने बाद प्लान बना, तो पत्नी गायब!
प्रिंस कुमार द्वारा पत्नी के अचानक ला पता होने को लेकर एफआईआर दर्ज कराने के बाद मुजफ्फरपुर लौट चुके हैं। प्रिंस की दर्ज एफआईआर के मुताबिक, 28.2023 जुलाई को मुजफ्फरपुर स्टेशन से नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्स. से संवार होकर दोनों निकले थे। तीन की एसी कोच संख्या बी 4 में 43 और 45 नंबर सीट पर दोनों का रिजर्वेशन है।
जब किशनगंज में ट्रेन रुकी तो पत्नी शौचालय के लिए गई। ट्रेन खुलने के बाद भी जब वह अपनी सीट पर नहीं आई तो पति की चिंता बढ़ गई। उसने पूरे कोच को खंगाला पर वह नहीं मिली।
लापता महिला के पति प्रिंस कुमार ने कहा कि उनका पत्नी से न तो कोई विवाद था और न ही उनकी पत्नी का किसी और से प्रेम संबंध था। उन्होंने आशंका जताई है कि नशाखुरानी गिरोह ने उनकी पत्नी का अपहरण किया है
रेलवे स्टेशनों की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
जीआरपी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में महिला के फोन का लास्ट लोकेशन रोसड़ा स्टेशन पाया गया है। पुलिस किशनगंज और कटिहार सहित अन्य स्टेशनों का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पता नही इस रहस्यमय वारदात को लेकर पत्नी के गायब होने का आखिर क्या सच निकल पाएगा? जबकि नई नवेली दुल्हन का इस तरह अचानक गायब हो जाना ये मामला कुछ अट पटा सा लगता है,?
संवाद. डी आलम