स्वर्गीय डॉक्टर एम के डहेरिया एवं श्रीमती वंदना की आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु अर्पित की श्रद्धांजलि

उमरवाड़ा

एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
विशेष संवाददाता एवं जिला ब्यूरो

अमरवाड़ा स्वर्गीय डॉक्टर एम,के डहेरिया एवं श्रीमती वंदना डहेरिया की उसकी आत्मा की शान्ति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की

अमरवाड़ा – दिनांक 6 अक्टूबर को स्वर्गीय डाक्टर एम के डेहरिया जी एवं स्व. श्रीमती वन्दना डेहरिया जी के श्रद्धांजलि सभा के तत्वावधान में डा अम्बेडकर पार्क के अम्बेडकर भवन अमरवाड़ा में बहुजन समाज पार्टी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें श्रृद्धांजलि का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया, जिसमें आगामी 9 अक्टूबर को छिंदवाड़ा में मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में विस्तृत चर्चा
और आने वाले विधानसभा के चुनाव में प्रत्याशी जिताने के लिये गोंगपा एवम् बसपा ने संकल्प लिया।

गौर तलब हो कि अमरवाड़ा में विशाल आम सभा 15/10/2023 को आयोजित करने को लेकर निर्णय लिया गया है। जिसमें गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी से
एडवोकेट सीताराम कटारे, बीएसपी जिला प्रभारी, एडवोकेट राजकुमार सरेयाम गोंगपा, प्रदेश सचिव, डा सुरेश डेहरिया,दीपक चौधरी, डा गलीराम परतेती, रीजन साह उइके सहित

ब्लाक अध्यक्ष हर्रई, दुर्गा वंशकार पार्षद बसपा, संदीप इनवाती, एडवोकेट. घसीटा कटारे, हीरालाल भलावी जिला संरक्षक गोंगपा, जुधिया प्रसाद भलावी, सदानंद भलावी, पप्पू उइके ब्लाक कार्यवाहक अध्यक्ष,पवन वंशकार, डाक्टर एम पी कटारे, बालकदास डेहरिया,छिदामीलाल भलावी, एवं कार्यकर्ता
मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

संवाद!


मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT