स्वच्छता मार्च फ्लैग का हुआ भव्य आयोजन इसको लेकर स्वच्छता के प्रति की गई बड़ी अपील

हरई

खबर..

स्वच्छता मार्च फ्लैग का आयोजन के साथ साथ स्वच्छता के प्रति की गई अपील

हर्रई – आज नगर परिषद हर्रई अध्यक्ष संगीता डेहरिया एवं सफाई मित्र के द्वारा स्वच्छता मार्च फ्लैग का आयोजन किया गया। एवं रैली निकाली गई जिसमें वार्ड वासियों से गीला सूखा कचरा पृथक- पृथक देने व अपने नगर को स्वच्छ सुंदर रखने की लिए रहीवासियों से अपील की गई। सफाई मित्र के साथ अन्य वार्ड वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा स्वच्छता सम्बन्धी शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष संगीता डेहरिया, सीएमओ डी.पी खंडेलकर, उपाध्यक्ष अभिषेक मोनू साहू, स्वच्छता सभापति मनीषा दुर्गेश ठाकुर , सभापति हेमा बल्लू अहिरवार लोक निर्माण विभाग, सभापति अमित चौकसे राजस्व, सभापति श्रीकांत पटवा सभापति, प्रिंस साहू पार्षद, रमेश इरपाची पार्षद, रमेश अग्रवाल पार्षद, महेंद्र राठौरिया पार्षद, संजय डेहरिया पार्षद, सियावती सुनील इरपाची, दीपिका सोनू साहू, मंजू चंपालाल सूर्यवंशी, कमलेश्वरी दीपक नायक, नगर परिषद् से उपयंत्री प्रमोद बिंद्रा, प्रभारी प्रेमकुमार नेमा, सिविक रिसोर्स मैनेजमेंट से विकास लांझीवर, वर्षा बर्मन, अंकित शिवम शर्मा ,पीयूष ठाकुर उपस्थित रहे ।

संवाद
मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT