स्थाई डॉक्टर की कमियों के कारण जूझ रहा है दमुआ का अस्पताल कौन है जिम्मेदार?

तकीम अहमद संवाददाता । दमुआ

एक तरफ दमुआ सामूदायिक स्वास्थ केंद्र मे आयुष्मान कार्ड धारक को मिल रहा फायदा तो दूसरी ओर
स्थाई डाक्टर की कमी से जूझ रहा दमुआ अस्पताल

आयुष्मान कार्ड और ग्रीन कार्ड धारक को अब दमुआ सामूदायिक स्वास्थ केंद्र में मिलेगी फ्री ईलाज।
मरीजों को जानकारी नही होने से अभि तक ईलाज पर्ची अनुदान राशि जो 10 रूपये ली जाती थीं वो राशी 3/2023मार्च से नही ली जा रही है आयुष्मान कार्ड या ग्रीन कार्ड दिखाने से ईलाज पर्ची फ्री में बनाकर दी जा रही है।

सरकारी योजनाओं के अनुसार
जब की दमुआ अस्पताल मे अस्थाई डाक्टर नहीं होने से मरीजों को मुनासिब ईलाज नही मिल पा रहा है दमुआ की जनताजनार्दन ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीज रात में ईलाज के लिए होते है परेशान। जबकि यहां दमुआ का सबसे बड़ा अस्पताल मौजूद होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीज ईलाज के लिए आते हैं परंतु रात मे डाक्टर नहीं होने से मरीजों को रिफर जामई कर दिया जाता है।

यह बात एक प्रकार से दबी जुबान से दमुआ अस्पताल रिफर सेंटर बन कर रह गया है सुबह 11बजे से मरीजों का आना शुरू हो जाता है अनुदान पर्ची 10रूपए की कटवाने के बाद डाक्टर साहब का इंतेजार करना पड़ता है मरीजों को।
स्थाई डाक्टर की उठ रही मांग जनता द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीज ईलाज के लिए होते हैं परेशान। डाक्टर नही होने के कारण मजबूरन प्रायवेट डाक्टर से करवाते हैं ईलाज।
उपचार पर्ची (अनुदान शूल्क )का जो ₹10 लगता था वह हितग्राहियों का बचेगा। आयुष्मान कार्ड एवं ग्रीन कार्ड धारक को अब इलाज निशुल्क होगा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दमुआ मे ।

प्राप्त जानकारी अनुसार अब ग्रीन कार्ड और आयुष्मान कार्ड धारक को कार्ड दिखाने पर अस्पताल मे होगा फ्री ईलाज।
इस की जानकारी नहीं होने के कारण आयुष्मान कार्ड धारक को भी अस्पताल में ईलाज पर्ची का शुल्क 10रूपये देना पड़ता था अब दमुआ अस्पताल में निशुल्क मिलेगी ईलाज की सुविधा

(आयुष्मान कार्ड या ग्रीन कार्ड साथ ले जाने पर )

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT