सैकड़ों लीटर नशीली दवाओं के कारोबारी पर पुलिस की नकेल
संवाददाता एवं ब्यूरो चीफ
अवैध कोडिनयुक्त नशीली दवाओं के थोक कारोवारी ब्रजेश कुमार, बिहू कुमार एवं श्यामरूप कुमार को बोलेरो पीकअप गाड़ी सहित 800 लीटर नशीली दवाओं के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा थानाक्षेत्र अन्तर्गत अवैध मादक पदार्थ शराब के कारोबार में सलिप्त कारोबारी की गिरफतारी/बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है।
तत्पश्चात् निर्देशानुसार थानाक्षेत्र अन्तर्गत लगातार राधन गश्ती/छापामारी की जा रही थी।दिनांक-27/28.06.25 के रात्रि में मधेपुरा सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक बेलेरो पीकअप गाड़ी रजि० नं0-BR-01GL-4508 पर भाड़ी मात्रा में शराब मुरलीगंज मधेपुरा के रास्ते सिंहेश्वर की ओर लेकर जा रहा है। प्राप्त सूचना के उपरात पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधेपुरा के निर्देशन में एक टीम का गठन करते हुए दल बल के साथ मधेपुरा कॉलेज चौक के निकट पहुंचकर आने जाने वाले वाहनों का बैंकिग प्रारंभ किया।
इसी क्रम में एक उजला रंग का बेलेरो पीकअप गाडी रजि० नं0-BR-01GL-4508 जो कि पुरानी बस स्टेण्ड से होते हुए सिंहेश्वर की ओर जा रही थी। उक्त वाहन को पुलिस बल के द्वारा रुकने का ईशारा किया परतु चालक तथा उसमें बैठा हुआ दो अन्य वाक्ति के द्वारा काफी तेजी से वाहन को सिंहेश्वर की ओर मनाने लगा। तत्पश्चात् उपस्थित पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के द्वारा तत्पढ़ता से भाग रहे वाहन का पीछ करते हुए घेराबंदी कर मधेपुरा-सिंहेश्वर एन०९५०-100 मुख्य सड़क स्थित विद्युत कार्यालय के निकट उक्त बाहन तथा उसमें बैठा हुआ चालक 01. श्यामरूप कुमार को गिरफतार कर लिया गया, दो व्यक्ति भागने में सफल हो गए।
उका बाहन कर तलाशी लेने बाहन के पीछे डाला में रखा रखा हुआ कुल 50 कार्टून, कोडिनयुक्त विस्कोडीन कफ सिरप के 100 एम०एल० का 160 पीस, कुल-8000 पीस, जिसकी मात्रा 800 (आठ सौ लीटर) नीटर बरामद हुआ। चालक के निशानदेही पर भागे हुए 02 ब्रजेश कुमार उर्फ मास्टर 03 बिष्टू कुमार को नेक्सॉन गाड़ी के साथ गिरफतार किया गया। इस संदर्भ में मधेपुरा थाना कांड सं0-711/25 दिनांक-28.06.25 धारा-30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया है। गिरफतार तीनों अभियुक्त को माननीय न्यायालय में अग्रसारित किया जा रहा है। गिरफतार अभियुक्त ब्रजेश कुमार एवं बिट्टू कुमार का अपराधिक इतिहास भी रहा है।
संवाद: डी आलम शेख