सूद खोरों की जंजाल से तंग आकर मजबूर किसान को आखिर करनी पड़ी खुदकुशी,इलाके में मचा कोहराम

छिंदवाड़ा सौसर
संवाददाता
राजकुमार शिवहरे

सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर किसान ने किया आत्महत्या

सौसर;ये तो बडे ही शर्म की बात है जो किसान पालन हार के नाम से जाना जाता है ,जब उस पर आत्यतायी लोग जुल्म करने लगे तो किसान के पास दूसरा कोई रास्ता नहीं रहता है,किसान और उसके परिवार को पूरा की पूरा प्रताड़ना का जीवन जीना पड़ता है।

वैसा ही कुछ सौसर निवासी आनंदराव के साथ हुआ , सूदखोरों की प्रताड़ना और उनका जुल्म आनंदराव नहीं झेल पाया अपने परिवार का मान सम्मान एंव किसान की छबि में बार बार क्रूर अत्याचारी सूद खोर लोग बदनुमा दाग लगा कर उसको प्रताड़ित करते रहे थे।,ऐसे में किसान आनंद राव ने आत्महत्या की राह चुनी।

इन सब के पीछे सूदखोर जो आत्महत्या के दोषी है उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। साथ ही ,जिला प्रशासन इसके परिवार के जीवन भर के भरण पोषण का व्यय इन से ही वसूल किया जाये ,इस पर किसी प्रकार की राजनैतिक षड्यंत्र ना रचा जाये,ऐसा निवेदन मित्रमंडल का राजनैतिक दलों से है।

प्रस्तुत साभार

मित्रमंडल छिन्दवाड़ा
हार नही मानेंगे
छिन्दवाड़ा

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT