सिंगोड़ी पेंच नदी विसर्जन घाट में ऐसी बनाई जा रही व्यवस्था,सिंगोड़ी चौकी प्रभार और राजाखोह ग्राम पंचायत की बनी अनोखी पहल
सिंगोड़ी क्षेत्र
पत्रकार योगेश चौरसिया
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सिंगोड़ी पेंच नदी में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन मनोकामना सिद्ध कलस एवं जवारे विसर्जन को लेकर पेंच नदी के घाट पर सिंगोड़ी चौकी प्रभारी राजेश साहू की विशेष पहल को लेकर ग्राम पंचायत राजाखोह सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने घाट की साफ सफाई एवं जेसीबी मशीन के माध्यम से एरिया को व्यवस्थित कर कलश विसर्जन हेतु पृथक से घाट तैयार कराया गया है।
साथ ही खारी विसर्जन घाट को भी यहां अलग बनवाया जा रहा है जिसके साथ अन्य व्यवस्था भी बनाई जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से परमानेंट लोहे की रैलिंग भी लगवाई जा रही है।सिंगोडी चौकी प्रभारी राजेश साहू के द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए विसर्जन घाट की साफ-सफाई और मशीनों के माध्यम से लेवलीकरण का कार्य कराया गया है।
जिसमें प्रमुख रूप से राजा खोह के सरपंच उपसरपंच और पंच के माध्यम से पेंच नदी विसर्जन घाट पर दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जित करने हेतु व्यवस्था बनाई जा रही है।जिसमे सिंगोड़ी पुलिस के विशेष सहयोग से पहली बार पेंच नदी घाट को व्यवस्थित कर कलश को रखने हेतु सीढ़ी बनवाई जा रही है। ताकि दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने वाले भक्तो को किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी न हो सके।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत राजाखोह के सहयोग से विसर्जन घाट को सुसज्जित किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां पेंच नदी घाट पर सिंगोड़ी पुलिस चौकी प्रभारी राजेश साहू और उनके पुलिस जवानो के सहयोग से यहां देखने को मिल रही है।सिंगोडी चौकी प्रभारी की इस व्यवस्था से क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी राजेश साहू ग्राम पंचायत राजाखोह सरपंच सपना ललित चौरे ,उपसरपंच अतरो गोविंद ऊईके, सहित अन्य लोग पेंच नदी घाट पर मौजूद रहे और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के पहले घाट की व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है जिससे सारे क्षेत्र में इसकी प्रशंसा हो रही है कि पहली बार इस घाट में लोगो को बहुत अच्छी सुविधा दुर्गा विसर्जन पर देखने को मिलेगी जिसकी तैयारियां जोरो पर चल रही है।