सायबर अपराधियों द्वारा ठगी गई राशि महज 24घंटे में पीड़ित के अकाउंट में वापस कराई सायबर पुलिस टीम ने।
साइबर थाना के द्वारा 24 घंटे में साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी गई राशि को पीड़ित के खातों में वापस कराया गया
गोपालगंज जिला के साइबर थाना मै रमोध पटेल उर्फ तेज नारायण के द्वारा एक आवेदन दिया गया था जिसमें UPI के माध्यम से उनके खाते से 20000 की ठगी कर निकासी कर ली गई थी साइबर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता के माध्यम से निकासी किए गए राशि को 24 घंटे के अंदर रमोध पटेल उर्फ तेज नारायण के खाते में वापस कराया गया
टीम में शामिल सदस्य
श्री प्रांजल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सह थानाध्यक्ष साइबर थाना व विजय कुमार व डॉ मनोज कुमार व कलस कुमार व जितेश कुमार व मनीष कुमार व अमित कुमार गुप्ता व अरविंद कुमार चौरसिया व भूषण कुमार यादव सभी साइबर थाना गोपालगंज के द्वारा की गई कार्रवाई दिखने लगा साइबर थाना का असर।
साभार; डी आलम