सर्व चर्चित सांसद नकुलनाथ यूथ फोर्स की हुई बैठक संपन्न

तकीम अहमद ज़िला संवाददाता

सांसद नकुल नाथ यूथ फोर्स की बैठक हुई संपन्न
( छिंदवाड़ा)

नकुल नाथ यूथ फोर्स के जिला अध्यक्ष सुनीता सोमकुवर द्वारा छिंदवाड़ा वार्ड 9 पी जी कालेज के पास महिलाओं के साथ बैठक की
पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ जी के अनुशंसा कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्ते जिला अध्यक्ष संजय पुनहार जी एवं समन्वयक संतोष प्रजापति जिला अध्यक्ष सुनीता सोमकुवर द्वारा बैठक का आयोजन वार्ड 9 पी जी कालेज के पास में बैठक का आयोजन किया गया।

उक्त बैठक में अधिक से अधिक महिलाएं उपस्थित थी जिला अध्यक्ष सुनीता सोमकुवर द्वारा उनकी समस्याओं को सुना गया एवं निराकरण भी किया तथा रोजगार के रास्ते बताए गए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सुनीता सोमकुवर दिन रात मेहनत कर रही है एवं उनकी टीम जगह-जगह पर वार्ड वार्ड पर एवं सातों विधानसभा का दौरा कर रही है।

उनके साथ उपस्थित संध्या बंदेवार एवं उपाध्यक्ष पायल बेस दुर्गा सोमकुवर रजनी ढहके गौरी चक्रवर्ती उपस्थित थे तथा मोहल्ले की 50 से अधिक मही लाओ को नकुल नाथ यूथ फोर्स से जोड़ा गया नारी सम्मान योजना की जानकारी महिलाओं को दी और फार्म भरे गए एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के 5 वादों को बताया गया जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी मुख्यमंत्री जीतकर आएंगे तब सभी महिलाओं को पांच सुविधा का लाभ पहले ही मीटिंग में मिलेगा।

माननीय कमलनाथ जी का कहना है जैसे ही वह मुख्यमंत्री बनकर आएंगे तो कैबिनेट में सबसे पहले 5 वायदों को पूरा करेंगे सभी महिलाओं को नकुल नाथ यूथ फोर्स से जोड़ा गया एवं बताया गया नकुल नाथ यूथ फोर्स एक ऐसा संगठन है जो कि सीधे सांसद नकुलनाथ से जोड़ता है तथा रोजगार की जानकारी दी एवंआप का एक एक वो ट कमलनाथ जी के हाथों को मजबूत करेगा एवं बैठक का समापन किया गया सुनीता सोमकुवर द्वारा बताया गया की मणिपुर में एस टी महिलाओ को नग्न अवस्था में घुमाया गया उनको न्याय दिलाने हेतु दिनांक 26/7/2023को सुबह 11 बजे ई एल सी चौक से मोन रैली निकाली जाएंगी।

जिसमे सभी महिलाओं को अपने सम्मान के लिए खड़ी रहकर उन महिलाओ को न्याय दिलाने कलेक्टर को आवेदन भी दिया जाएगा महिला विंग जिला अध्यक्ष सुनीता सोमकुवर के द्वारा विज्ञापन दिया जाएगा

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT