सरकारी सोलर प्लांट से लाखों का डाला था डाका, बंगाल से धराएं गए

संवाददाता एवं ब्यूरो

40 लाख का डाका डालने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार:बिहार सरकार के सोलर प्लांट में की थी चोरी, बंगाल में पकड़ाए तीनों

बिक्रम थाना क्षेत्र में 9 अप्रैल को एक निर्माणाधीन सोलर प्लांट के कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट के मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान मनीष राय, अभिषेक राय, विशाल कुमार के रूप में हुई है।तीनों सारण के रहने वाले हैं। फिलहाल सभी आसनसोल में रह रहकर इंटर स्टेट गैंग चलाते हैं और लूट, डकैती, चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। इनके गैंग के दूसरे 5 सदस्यों की भी पहचान हो गई है।

इसमें बंगाल के भी कुछ शामिल हैं।

लेकिन अभी मुख्य सरगना नहीं पकड़ा गया है। सिटी एसपी वेस्ट एस सरथ ने बताया कि बहुत जल्द इनकी भी गिरफ्तारी हो जाएगी। लगातार छापेमारी चल रही है।

40 लाख के सामान में से दो बैटरी और दो सोलर मिले

एसपी ने बताया कि बिहार सरकार के सोलर प्लांट से हथियार के बल पर कर्मियों को बंधकर बनाकर लगभग 40 लाख रुपए के सामान लुट लिए गए थे। जो सामान लूटे गए थे, उसमें से कुछ सामान आसनसोल से पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर इनके ठिकाने से बरामद किए गए हैं।

इसमें 2 सोलर प्लांट और दो बैटरी बरामद हुए हैं।

लोकल लाइनर भी थे शामिल:एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने से 1 से डेढ़ महीने पहले रेकी की गई थी। इसमें लोकल के लाइनर भी शामिल थे। जिनकी पहचान की गई है। इन लोगों के खिलाफ भी बहुत जल्द कार्रवाई होगी।

साभार=डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT