समशान भूमि हो या कब्रिस्तान, कतई सुरक्षित नहीं, किसी की मय्यत या अंतिम संस्कार पर जाते है या कबर पर मिट्टी देने में मशगूल है तो आप रहे सावधान, जाने क्या वजह है इसकी,?
मुंबई
मालाड मालवणी
एम डी न्यूज चैनल टीम
संवाददाता सय्यद जमाल अख्तर
,
होशियार,,होशियार,,होशियार,
इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलाही राजेउन
बहुत ही अफसोस के साथ
यह बताना पड़ रहा है कि
आप किसी के अंतिम संस्कार या मय्यत को मिट्टी देने कब्रस्तान पर जा रहे हैं तो अपने कीमती मोबाइल फोन पर भी ध्यान जरूर रखें कहीं ऐसा ना हो कि आप मय्यत को कंधा दे रहे हैं और आपके पीछे कांधा देने वाला आपका मोबाइल ही उड़ा दे।
ऐसी घटनाएं अब आम हो गई है। शमशान भूमि और कब्रिस्तान भी अब चोरों से दूर नहीं है। मालवणी चारकोप शमशान भूमि कब्रिस्तान (सोनापुर) के बाहर यह चरसी गर्दुल्ले चोर लोग आए दिन मय्यत के आने के इंतजार में रहते हैं। मय्यत को आते देख करये लोग सर पे टोपी लगाकर कब्रस्तान पर मय्यत को कांधा देने के लिए शामिल हो जाते हैं।
गौर तलब है कि मिट्टी देने तक यह मोबाइल चोर दो चार दस मोबाइल पर हाथ साफ करके निकल जाते हैं। शमशान भूमि और कब्रिस्तान पर आने वाले लोगों को यहां के कर्मचारियों को और पुलिस प्रशासन को अब कड़ी नजर रखने की जरूरत है। शमशान भूमि और कब्रस्तान पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता है। मैं सैयद जमाल अख्तर पत्रकार मीडिया
डीटेक्शन से रहते इस घटना का भुक्तभोगी हूं। बीते दिनों मेरा भी कीमती मोबाइल इन चोरों की खुराक बन चुका है। आम जनता से अनुरोध है कि अगर आपके साथ इस तरह की कोई घटना घटती है तो पुलिस प्रशासन को जरूर आगाह करें।
अल्लाह ताला इस कब्रस्तान में जितने भी मरहूम मडफुन है इन सबकी की मग़फ़ेरत करे और पसेमंदगान को सब्रे जमील अता करे। आमीन।