सभी भक्तजनों के लिए यहां चल रहा है भव्य भंडारा का आयोजन,आज भी लंगर भंडारा का 5वा दिन

तकीम अहमद संवाददाता
दमुआ

नागथाना मन्दिर में चल रहा है भंडारा भक्त जनों के लिए

नागपुर निवासी नारायण खापरे ओर उनकी मित्र मंडली हमेशा महादेव मेले जाने वाले यात्रियों को भोजन!(लंगर) एवं चाय नाश्ता भोजन सुबह से ही तीर्थ यात्रियों के लिए बनाया जाता है और प्रसाद स्वरूप बाटा जाता है।

लगभग 17 सालो से निरंतर नारायण भाऊ एवं उनकी मित्र मंडली चाहे महादेव मेला हो या नागदुवारी मेला ये मंडली दोनो मेले में तीर्थ यात्रियों के लिए भंडारा ( भोजन) की वयवस्था करते हैं जो निरंतर 17बरसो से चालू है भंडारा का प्रसाद ग्रहण कर हर भक्त खुश हो जाता है और प्रसाद खाकर आगे की यात्रा पर निकल पड़ता है ।

आज 10बजे हुई महाआरती नागठाना मंदिर समिति द्वारा चल रहा भक्तों के लिए चाय नाश्ता भक्तों के लिए जो सुबह से ही चालू है भक्तों के लिए भक्त गण चाय नाश्ता पाकर खुश हो रहे हैं और पांच बजे सुबह से चाय नाश्ता भोजन लंगर चालू हो जाने से भक्त गण खुश हे नागपूर के नारायण खापरे ओर उनकी मित्र मंडली सुबह से ही कर रहे हैं भक्तो की सेवा (सेवा भाव बतानी नही पड़ती लोगों को दिखती है)

तो धन्य है नारायण भाऊ और उनकी मित्र मंडली जो नागपूर से आकर 18वर्षो से नागठाना मंदिर समिति द्वारा भक्तों के लिए भोजन प्रसादी का कार्यक्रम करवाया जाता हैऔर अभि आठ दस दिन निरंतर सुबह चाय नाश्ता और 11बजे से भोजन लंगर सुरु हो कर साम तक निरंतर जारी है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT