सब गड़बड़ झाला, मटका माफिया ने दी पत्रकार को जान से मारने की धमकी ,लंबे अर्से बाद भी राज्य प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं?
ठाणे पश्चिम
एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
एडमिन,शेख अब्दुल सलाम
मटका जुआ माफिया ने दी पत्रकार को जान से मारने की धमकी
पुलिस प्रशासन और राज्य प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की अपील पर अब तक कोई कार्रवाई नही इसको लेकर एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया टीम एवं आदर्श पत्रकार संघ के समस्त पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है।
इस मामले को लेकर
आपको बता दें कि मुंबई से सटे ठाणे शहर, वर्तक नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले क्षेत्र ठाणे वेस्ट पोखरण रोड नंबर 1,
वर्तक नगर नाका , भीम नगर स्थित सहयाद्रि मेडिकल स्टोर्स के ठीक सामने सार्वजनिक टॉयलेट के समीप, शिवाजी मार्केट मौजूद है । जिस में गाला क्रमांक 1और 2 पर स्थित बड़े पैमाने पर रनिंग मटका,रनिंग चक्री जुगार, पथाड़ा जुगार, अंदर बाहर वाला जुगार , गोटी जुगार, बिंगो जुगार, पेटी जुगार तथा तीन तेरा पत्ती जुए का आयोजन बिना रोक टोक चल रहा है।
ऐसे बताया जाता है कि
उक्त जगह चल रहे गोरख धंधे का मुखिया जुआ माफिया लक्ष्मण जो दबंग और असामाजिक तत्व से लैस है। जानकारी के मुताबिक गत दिनों मंगलवार, दिनांक 18.10.2022शाम ठीक
0 6.00के दरमियान की घटना है। हम(मीडिया
डीटेक्शन प्रिंट मीडिया और टीवी न्यूज के संपादक शेख अब्दुल सलाम) ने खुद इस क्षेत्र में मौजूद रहते हुए देखा कि पिछले लंबे समय से यहां ये अवैध कारोबार पहले से भी जोरो शोर मे चल रहा है। लिहाजा इस बारे मे मौखिक रूप से शिकायत थाने पुलिस मैन कंट्रोल को दी।
कुछ आधे घंटे के दौरान फोन पर किसी अजनबी नामी शख्स ने हमें फोन किया और हम से कॉल को लेकर उल्टे सुलटे सवाल करना शुरू किया।
हमारा जवाब सुनकर उसने भी हम को धमकाना शुरू किया।
ये प्रक्रिया चल ही रही थी कि अचानक उस शख्स ने कहा कि लो हमारे मालिक से बात करो।इस दौरन पता चला कि कोई लक्ष्मण नामी शख्स का नाम बताकर उस ने मोबाइल क्रमांक 7021367680 द्वारा हमसे अनाफ शनाफ दादागिरी के लहजे मै अश्लील गाली गलौज की ब्योछावर करते हुए हमे जान से मारने तक की धमकी दी। धमकी भरे लब्जो में कहा कि अब कही पर भी दिख गए तो तुम को जिंदा छोड़ेंगे नहीं ,साले मादरचोद की ओलाद। तुम अभी मिलो हमसे अगर दम है तो। आइंदा कहीं पर भी नजर आए तो तुम्हारे टुकड़े टुकड़े कर डालूंगा।और फोन स्विचऑफ कर दिया।
ये सुनते ही
इसके खिलाफ तुरंत हमने थाने पुलिस मैन कंट्रोल को मोबाइल द्वारा इत्तिला कर दी।
लेकिन वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी ने जवाब दिया कि हम से इस बारेमे क्या संबंध है? आप पुलिस ठाणे जाइए और धमकी को लेकर शिकायत दर्ज कीजिए।इसके सिवा हमारा इस धमकी से कोई लेना देना नहीं है!
लिहाजा हमने थाने CP के कार्यालय नंबर 02225344499 पर इस घटना की सूचना देने की कोशिश की लेकिन किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया।अलबत्ता हमने डीजीपी मेन पुलिस कंट्रोल महाराष्ट् पुलिस के मुख्यालय 02222026636 पर तुरंत कॉल कर मिली धमकी की सूचना से पुलिस को अवगत कराया।
तब वहां से जवाब मिला कि हम ठाणे पुलिस कंट्रोल को सूचना देते है जरूरी कार्रवाई होगी और आपको पुलिस की मदद दी जाएगी। उसके उपरांत क्या कुछ हुआ कुछ पता नहीं चला। पर यह जरूर पता चला है कि
इतना सबकुछ हंगामा होने के
बाद भी मौजूदा मटका माफिया का गोरख धंधा धड़ल्ले से चालू रहने की खबर प्राप्त है। इस लिए घटना वाली रात ,09..00के दरमियान भी हमने ठाणे पुलिस मैन कंट्रोल को काल कर इस बाबत सूचना दी उस समय वहां ड्यूटी पर PSI, कदम साहब मौजूद थे।उन्हे पूरी घटना की जानकारी दी।
तब उन्हों ने भी पुलिस स्टेशन जाने की बात कही तो हमने वर्तक नगर पुलिस और मटका माफिया को लेकर जो कहना था कह दिया कि वहां हमारे लिए जाना ठीक नही है क्योंकि स्थानीय पुलिस और मटका माफिया के पुलिस से तगड़ी मिलीभगत चल रही है।जबकि
यहां चल रहे उक्त गोरख धंधे के चलने की तीन साल पूर्व से कई बार शिकायतें हमारे द्वारा की गई है किंतु अबतक पुलिस ने चाह कर भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की बल्कि आज तक इसे खासे संरक्षण दिए जा रहे है। गोरख धंधा पहले से भी भारी मात्रा में चल रहा हैं
इस लिए हम कई बार इस क्षेत्र में मौजूद रहते जब भी उक्त गोरख धंधे की पुलिस को काल कर शिकायत करते है तो हमे
जान बूझकर पुलिस ठाणे पर बुलाया जाता है। ये हमारे लिए बिल्कुल ही उचित नहीं है। जबकि अंदर की खास बात है कि खुले आम मटका माफिया पर स्थानीय पुलिस मेहरबान है।उसे संरक्षण दिए जा रही है।इस कारण ऐसे गुंडे मवाली असामाजिक तत्व वाले मटका माफियाओं के हौसले बुलंद है । जो शिकायतकर्ताओं को खुले तौर से जान से मारने का चैलेंज कर रहे है। पुलिस ऐसे गोरखधंधों के खिलाफ और गुंडे मवाली असामाजिक तत्वों के व्यक्ति के खिलाफ कुछ भी कार्रवाई करने से कतरा रही है। इस की क्या वजह होगी आप खुद जान सकते है।
हम प्रशासन से पूछना चाहते है इस मामले मै गुंडे माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई कब होगी? जिस् ताकत की बदौलत मटका जुआ माफियाने हमे जान से मार ने और टुकड़े टुकड़े कर देने की धमकी दी है। भविष्य में अगर हमारी जान को कुछ खतरा हुआ तो इस का जिम्मेदार कौन होगा?
ध्यान देने लायक बात है कि उक्त मामले को लेकर हमने वर्तक नगर पुलिस ठाणे के जिम्मेदार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक समेत विभागीय एसीपी, डीसीपी एडिशनल कमिश्नर , ठाणे सिटी पुलिस
आयुक्त,डीजीपी मुख्यालय महाराष्ट्र,राज्य के उप मुख्य मंत्री एवं मुख्य मंत्री तक लिखित शिकायत पत्र और ईमेल द्वारा शिकायत एक बार नही बल्कि लगातार कई बार दी है।किंतु अबतक कोई सुनवाई नही बल्कि उक्त पते पर मटका जुआ का गोरख धंधा जोरों शोरों में और बेखौफ चल रहा है।
इस बारे में राज्य प्रशासन से हमारी अपील है इस मामले की तत्काल गम्भीरता से संज्ञा लेकर कठोर से कठोर कार्रवाई को अंजाम देते हुए मौजूदा पते पर धड़ल्ले से चल रहे गोरख धंधे और कई जुए और जुआ अड्डे को तत्काल बंद कर धमकी देने वाले गुंडे व्यक्ति को तड़ीपार करने के आदेश जिम्मेदार पुलिस को दे।