सद्भावना दिवस पर महाविद्यालय में ली गई सद्भावना की शपथ,रन फॉर यूनिटी में हुए शामिल विद्यार्थी और स्टाफ

संवाददाता तकीम अहमद दमुआ

सद्भावना दिवस पर के मौके पर महाविद्यालय में ली गई सद्भावना की शपथ और इस तरह मनाया जश्न

जुन्नारदेव — इस बार स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में पूरे भारत में मनाया जा रहा है इसी के चलते समस्त शासन प्रशासन के आदेश अनुसार शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में महाविद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों ने सद्भावना की शपथ ली।

इसके बाद महाविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी और स्टाफ एकता के लिए दौड़ लगाते हुए नजर आए जहां पर जय जवान जय किसान और भारत माता की जय के नारों से समूचा प्रांगना गुंजायमान हो उठा। इसके उपरांत भारत के नक्शे का पिरामिड महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया गया। जिस के मध्य यूनिटी के रूप में आकृति बनाई गई।

इस दौरान महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर आरके चंदेल, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पी अजवानी,डॉ एसके शेण्डे, प्रोफेसर मनोज मालवीय, प्रोफेसर लेफ्टिनेंट मोहम्मद आबिद, क्रीड़ा अधिकारी नीरज पाल, प्रोफेसर प्रवीण बोबडे, प्रोफेसर राहुल भारती, डॉ कैलाश गाकरे, नारद सिंह यादव, लक्ष्मी प्रसाद नागवंशी सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ एनसीसी के कैडेट और महाविद्यालय के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT