सड़क निर्माण करने वाली कंपनी से उसने मांग की थी रंगदारी जिस पर कई मुकदमे दर्ज है,आखिरकार फंस गया पुलिस की शिकंजे में यह कुख्यात अपराधी ,

गया से रंगदारी मांगने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार:सड़क निर्माण कराने वाली कंपनी से मांगी थी रंगदारी, कई मुकदमे हैं दर्ज

गया के कोंच प्रखंड थाना क्षेत्र से जिला पुलिस ने एक बड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ रंगदारी मांगे जाने के कई मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही हत्या और विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज हैं। पकड़ा गया अपराधी हाल ही में सड़क निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी से लेवी की मांग की थी। लेवी नहीं देने के एवज में अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी।

संबंधित मामले में सड़क निर्माण कराने वाली कंपनी ने कोंच थाने में केस दर्ज कराया था। लेवी कंपनी के मुंशी के मार्फत मांगी गई थी। एसएसपी ने बताया कि खैरा गांव का रहने वाला मनोज यादव एक कुख्यात अपराधी है। उसने हाल ही में एक सड़क निर्माण कंपनी से लेवी की मांग की थी। सड़क निर्माण कंपनी कोंच नहर से लेकर खैरा पुल तक सड़क निर्माण कार्य करा रही है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि लेवी मांगे जाने की हरकत मनोज यादव ने ही की है। पुलिस ने मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि मनोज यादव के खिलाफ पूर्व में रंगदारी मांगे जाने के कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा चेरकी थाना में हत्या का भी मुकदमा दर्ज है। यही नहीं उसने बेलागंज थाना क्षेत्र में भी एक सड़क निर्माण कंपनी से लेवी की मांग की थी। लेवी व रंगदारी मांगना इसका मुख्य पेशा था। पूर्व में भी यह जेल जा चुका है। साथ ही इसके खिलाफ कोंच थाना में विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज है।

संवाद=डी आलम

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT