सड़क निर्माण कंपनी की है घोर लापरवाही, यही वजह है जनता को होना पड़ता है परेशान
तकीम अहमद संवाददाता
जुन्नारदेव
सड़क निर्माण कंपनी की बडी लापरवाही के कारण जनता हो रही परेशान
पुलिया निर्माण के दौरान बरती गई लापरवाही से लोगों के खेत हुए बर्बाद
/सड़कों पर हो रहा मिट्टी का कटाव पहली बारिश में ही निर्माण कार्य की खुल रही पोल/
जुन्नारदेव – वर्तमान में नगरीय क्षेत्र जुन्नारदेव से तामिया तक सड़क निर्माण का कार्य जारी है। सड़क निर्माण कंपनी द्वारा लगातार लापरवाही बरतने से आम जनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विगत सप्ताह शुक्रवार दोपहर में हुई तेज झमाझम बारिश के बाद सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही और गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य की पोल खुल गई जहां पर पुलिया निर्माण कार्य के दौरान बरती गई लापरवाही के चलते लोगों के खेत में नाले का पानी प्रवेश कर गया।
जिससे लोगों द्वारा लगाई गई मक्का की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई किसानों का कहना है कि पूर्व में नाला का बहाव तिरछा था जिससे पानी आसानी से निकल जाता था किंतु सड़क निर्माण कंपनी द्वारा निर्माण कार्य के दौरान नाले को खोदने के बाद उसका रास्ता ना बनाए जाने के कारण बारिश का पानी खेत में लबालब भर गया है।
जिससे मक्के की बोई हुई फसलों के बीज बर्बाद हो चुके हैं किसानों ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है साथ ही सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही और मनमानी को रोकने की भी मांग की गई है। किसानों ने नाले पर खेत के दोनों और सेफ्टी बाल बनाए जाने की मांग भी की है।
वार्ड क्रमांक 2 के किसान दिलीप विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी 2 एकड़ में लगी मक्के की फसल वर्तमान में पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है इसका मुख्य कारण सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही है। उन्होंने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है वहीं उन्होंने बताया कि लगभग ₹50000 का नुकसान उन्हें वर्तमान में हुआ है इसके अतिरिक्त राकेश यादव की फसल भी प्रभावित हुई है जो भुजलियां नाले के ठीक पास लगाई गई थी।
लापरवाही से बनाई गई पुलिया के दोनों ओर हो रहा मिट्टी का कटाव
सड़क निर्माण कंपनी द्वारा पुलिया तो बना दी गई किंतु उसके आसपास चिकनी मिट्टी भर दिए जाने से अब मिट्टी का कटाव तेजी से हो रहा है जिससे ऐसा लग रहा है कि यह पुलिया ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएगी और सड़क के दोनों और मिट्टी का कटाव होने से बड़े गड्ढे बनने का अंदेशा है वही जहां-जहां सड़क के दोनों और गहराई है। वहां पर मिट्टी भर दिए जाने से अब बारिश के दौरान मिट्टी का कटाव हो रहा है और सड़क इससे फिर प्रभावित हो रही है
सड़क निर्माण कंपनी द्वारा लापरवाही पूर्ण और गुणवत्ता ही निर्माण कार्य किए जाने के कारण अब करोड़ों के निर्माण कार्य पर ही सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं यदि समय रहते शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो क्षेत्रवासियों को मिलने वाली यह सुविधा सड़क निर्माण के दौरान ही पूरी तरह बर्बाद होती नजर आएगी
। पहली बारिश ने सड़क निर्माण कंपनी की पोल को खोल कर रख दिया है अब मनमानी कैसे रूकती है इस पर सवालिया निशान खड़ा है?