सचिव महासंघ की बैठक संपन्न,सचिवों से समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन,25नए सचिवों ने ली महासंघ की सदस्यता
तकीम अहमद संवाददाता दमुआ
जुन्नारदेव –दमुआ जुन्नारदेव जनपद पंचायत में सचिवों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण किये जाने को लेकर सचिव महासंघ की बैठक का आयोजन बुधवार 21 दिसम्बर को स्थानीय पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला मंदिर में किया गया था। बैठक में सचिवों की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुये उनके निराकरण हेतु जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन जनपद पंचायत सीईओ रश्मि चैहान को सौपा गया।
इसके पूर्व बैठक के दौरान सचिव महासंघ की रीति और नीति से प्रभावित होकर बुधवार को 25 से अधिक सचिवों ने महासंघ की सदस्यता ली। गौरतलब हो कि विगत दिनों भारतीय मजदूर से सम्बद्ध सचिव महासंघ के जिलाध्यक्ष की बागडोर प्रदीप शिववंशी को मिली थी उसके बाद पहली बार पंचायत सचिव महासंघ की बैठक जुन्नारदेव में आयोजित की गई थी जिसमें स्वरूप मालवीय को जुन्नारदेव ब्लाॅक अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। प्रथम बैठक में लगभग 29 सदस्यों ने सचिव महासंघ की सदस्यता ली थी, वहीं बुधवार को आयोजित बैठक में 25 सचिवों ने महासंघ की प्राथमिक सदस्यता ली है।
इन मुद्दों को लेकर सचिव महासंघ ने सौपा ज्ञापन
सचिव महासंघ जुन्नारदेव द्वारा 12 बिन्दुओं का ज्ञापन सौपा गया जिसमें मुख्य रूप से सीएम हेल्प लाइन में शिकायत के सबंध में जांचकर्ता अधिकारी द्वारा संबंधित सचिवों के कथन लिये बगैर एवं तथ्यों की जांच किये बगैर एकतरफा कार्यवाही जिला पंचायत को प्रेषित की जाना जो अनुचित है, एवं दुर्भावनापूर्ण की जा रही है।जिस पर त्वरित रोक लगाई जाये, वरिष्ठ कार्यालय द्वारा विभिन्न आयोजनों हेतु मौखिक या वाट्सएप के माध्यम से व्यवस्था हेतु निर्देशित किया जाता है परन्तु स्पष्ट रूप से लिखित आदेश नहीं किया जाता, संबंधित आयोजनों पर होने वाले व्यय किस मद से किये जाये स्पष्ट उल्लेखित हो,
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय आवेदन जनपद पंचायत स्तर पर सीधे न लेकर आवेदकों को ग्राम पंचायत कार्यालय भेजा जाये, विगत वर्ष आनन्द उत्सव कार्यक्रम संपन्न करा लिया गया है, परन्तु आज तक उक्त राशि पंचायत को नहीं दी गई है, पंचायत को राशि दी जाये। हर घर झण्डा अभियान के तहत तात्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं खण्ड पंचायत अधिकारी द्वारा 5500 रूपये प्रति सचिव से की गई अवैध वसूली की राशि दिलाई जाये, विगत वर्षो में ग्राम पंचायत सचिव, सहायक सचिवों से पृथक से ईओएल सर्वे कार्य कराया गया है उक्त कार्य की राशि अलग से भुगतान किये जाने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये थे, परन्तु आज तक राशि प्राप्त नहीं हुई है उसे दिलाया जाये। राजस्व विभाग के द्वारा कराये गये ड्रोन सर्वे की राशि 5000 प्रत्येक पंचायतों को पदाय की जाये, जिन ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं सचिवों का आपसी सामंजस्य नहीं है, ऐसी पंचायतों में सचिवों के प्रशासकीय स्थानांतरण कराये जाये, जनपद पंचायत में कार्यरत उपयंत्रियों द्वारा प्रत्येक योजनाअेां में साप्ताहिक एवं चरणबद्ध मूल्यांकन नहीं किया जा रहा है जिससे ग्राम पंचायतों का भुगतान काफी समय तक लम्बित रहता है, साप्ताहिक चरबद्ध मूल्यांकन करने हेतु निर्देशित किया जाये, आयुष्मान कार्ड की राशि आवंटित की जाये।, अधिकांश ग्राम पंचायतों में आधार कार्ड अपडेशन की वजह से आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे है ऐसी ग्राम पंचायतों में आधार कार्ड अपडेशन शिविर लगाये जाये, 15वां वित्त योजना की कार्यशाला आयोजित किये जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से सचिवों द्वारा की गई है।
ज्ञापन सौपने के दौरान ये रहे उपस्थित
ज्ञापन सौपने के दौरान सचिव महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष सरूप मालवीय, जिला अध्यक्ष प्रदीप शिववंशी, उपाध्यक्ष अनीता मरकाम ,विजय साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष इंद्र कुमार विश्वकर्मा, सचिव संतोष डेहरिया, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा, महामंत्री मुकेश नागवंशी, मीडिया प्रभारी अनिल पाटिल, सचिव धनीराम साहू, विजय आरसे, जगन्नाथ धुर्वे, निरंजन सूर्यवंशी, गुरुप्रसाद बानवंशी, देबी डेहरिया, सहायक सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यदुवंशी, एवं बड़ी संख्या में समस्त पंचायत के सचिव, सहायक सचिव महासंघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।