श्री सुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा चंदन गांव छिंदवाड़ा में संगीतमय सुंदरकांड का किया, महपाठ आगामी शनिवार अखंड रामकीर्तन कर ग्रुप द्वारा मनाई जाएगी वर्ष गांठ
छिंदवाड़ा
एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
मनोज डोंगरे
जिला ब्यूरो
-श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा चंदनगांव छिंदवाड़ा में संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया गया साथ ही ग्रुप द्वारा सभी को प्रति शनिवार को सुन्दरकाण्ड में सम्लित होने के लिए प्रेरित किया जा रहा साथ ही कई वर्षों से कर रहे धर्म का प्रचार साथ आगामी शनिवार अखण्ड रामकीर्तन कर ग्रुप मनाएगा ग्रुप की वर्षगांठ
छिंदवाड़ा.– श्री सुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा प्रति शनिवार को लोगों के बुलावे पर निः शुल्क संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया जाता है और ग्रुप ने इसी के माध्यम से एवं रामनवमी में ऐतिहासिक रामजन्मोत्सव एवं धार्मिकता एवं सामाजिकता को लेकर नगर सहित संपूर्ण जिले के आसपास के साथ साथ सम्पूर्ण प्रदेश में भी अपनी एक अलग ही पहचान बनायी है ।
इसी क्रम में ग्रुप द्वारा श्री बितुलाल डोंगरे जी के निजनवास वाटर सप्लाई रोड़, वार्ड नं 37, चंदनगांव छिंदवाड़ा में संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया गया। ग्रुप की नन्ही गायिका दोनो बहन गुनगुन उईके एवं मेघा उईके द्वारा सजा दो घर को गुलशन सा मेरे घर राम आये है जैसे भजनों की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार,अक्षय ठाकुर,प्रदीप भारती,अंश पटेल,कैलाश उइके,अनय कसार,रमन पटेल,अंबर बंसल,दीपेश पटेल,प्रदीप तिवारी,रिंकू ढोलक मास्टर,उमेश वंशकार, जित्तू यादव,सागर कसार,जय चंद्रवंशी,संग्राम यदुवंशी,हर्षित पटेल,मनोहर रघुवंशी,हर्षित साहू,शिवा पटेल,शेंकी पटेल,नयन पटेल जी सहित सभी वार्ड वासी उपस्थित रहे।
ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार ने बताया कि यूट्यूब में ग्रुप के चैनल में भी लाइव प्रसारण देख सकते है। ग्रुप द्वारा कई वर्षों से धर्म का प्रचार.प्रसार किया जा रहा है। साथ ही सभी को जोड़ा जा रहा है। आगामी शनिवार को ग्रुप की वर्षगांठ के अवसर पर अखंड राम कीर्तन किया जाएगा।