श्री सिद्धनाथ धाम मंदिर इंदिरा चौक दमुआ में हर साल की तरह इस साल भी सिद्धनाथ धाम समिति द्वारा सिद्धनाथ टेकडी पर महादेव जानेवाले यात्रियों के लिए जबरदस्त भंडारे का इंतजाम
श्री सिद्धनाथ धाम मंदिर इंदिरा चौक दमुआ में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सिद्ध नाथ धाम समिति द्वारा सिद्ध नाथ धाम टेकड़ी पर महादेव जाने वाले यात्रियों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई हैं
दमुआ। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दमुआ के सुप्रसिद्ध श्री श्री सिद्धनाथ बाबा सिद्धनाथ धाम पर टेकड़ी महाशिवरात्रि के पावन पर्व के लिए सिद्धनाथ समिति द्वारा यात्रिओ के लिए रोज सुबह 6:00 से शाम 11:00 बजे तक भंडारा भोजन खाने की व्यवस्था भक्तजनों के लिए तारीख 13 /2/2023 सोमवार से दिनांक18/2/23 दिन शनिवार तक भंडारे की व्यवस्था भक्तजनों के लिए रहेगी श्री सिद्धनाथ धाम समिति द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार श्री सिद्धनाथ धाम मंदिर में माह की हर 17 तारीख को मासिक पूजन और भंडारा की व्यवस्था रहती है।
यह 17 तारीख को समिति द्वारा मासिक पूजन के बाद भंडारा कराया जाता है श्री सिद्ध नाथ धाम मंदिर दमुआ की पहचान हे जिससे दमुआ की पहचान हे सिद्ध नाथ धाम मंदिर के दर्शन करने दूर दराज से भक्त जनों का आना लगा रहता है।
यहां की समिति हमेशा आगे बढ़कर हर साल महादेव मेले में समिति के सदस्यों द्वारा सहयोग से मंदिर की साफ सफाई एवं रंग रोगन और देखभाल भी मंदिर की समिति ही साल भर करती रहती है श्री सिद्धनाथ समिति का सभी सम्मानित यात्री एवं दमुआ के नागरिकों से निवेदन की बाबा के दरबार आइये और महाप्रसाद ग्रहण करे।
संवाद;मनोज डोंगरे