श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में हुआ सुंदरकांड का भव्य आयोजन

तकीम अहमद संवाददाता

धार्मिक व सामाजिक विभूतियों का किया गया सम्मान
हनुमान जन्मोत्सव के सहयोगियों को किया गया पुरस्कृत

जुन्नारदेव-
बीते दिवस स्थानीय श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय भजन मंडली के द्वारा सुमधुर संगीत की सरस ध्वनियों के साथ श्री सुंदरकांड का पठन किया गया। सुंदरकांड के समापन उपरांत अंजनी पुत्र हनुमतलला की आरती भी हुई, तत्पश्चात प्रसाद व भंडारे का वितरण किया गया। इसी दरमियान श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ समिति एवं शहर के सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र से जुड़ी विभूतियों का सम्मान भी किया गया।
इस दौरान स्थानीय विधायक सुनील उइके, रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, संतोष बडोनिया, जितेन्द्र शर्मा, अजय तिवारी
पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

धार्मिक, प्रशासनिक एवं सामाजिक से जुड़ी विभूतियों का किया सम्मान
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के द्वारा बीते 44 वर्षों से भगवान हनुमानजी के जन्मोत्सव के अवसर पर लगातार शोभायात्रा निकाली जाती रही है. इस दफा की शोभायात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक रही थी. इसी के चलते उस में सहयोग प्रदान करने वाले विभिन्न लोगों को समिति के द्वारा सम्मान दिया गया. इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमण काल में नगर में अपनी बेहतरीन निस्वार्थ सेवा प्रदान करने हेतु विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंद्र बाथम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया इनके अतिरिक्त उपनिरीक्षकअनीता सराठी
को भी शोभायात्रा में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए जाने हेतु मंदिर समिति के द्वारा सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त सुंदरकांड समिति के सुरेश बोरकर, छोटे वीर, कैलाश साहू, राकेश साहू, दिनेश बडोनिया, ठाकरे जी, पंडित अनिल परसाई, पंडित संतोष महाराज, श्री सोलंकीऔर संजू कहार
का भी मंदिर समिति के द्वारा साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT