शिक्षा विभाग में कई वर्षों से जमे रहे इस बाबू को क्यों नहीं हटाया जाता?सीएम शिवराज सिंह चौहान से कई संगठनों की मांग, इस बार अगर नही हुई सुनवाई तो होगा बड़ा आंदोलन

छिंदवाड़ा

खबर शिक्षा विभाग की

क्या शिक्षा विभाग में कई वर्षो से जमे उमेश वानखेड़े बाबू को हटाया जायेगा या फिर करते रहेंगे जिला कार्यालय में कार्य।?

इस मामले को लेकर सूत्रो की माने तो यह ऊपर तक अपनी पहुंच और टचिंग रखते है और किसी से नही डरते है चाहे कोई भी हो। यदि कोई इनकी शिकायत भी कर दे तो कोई जांच नही क्यों कि यह खुद बड़े बाबू है।उसी का फायदा उठाकर यह अपनी मनमानी करते है। इसीलिए आज तक इनका ट्रांसफर नही हो पाया है और यह एक ही स्थान पर वर्षो से लगातार जमे हुए है। भले ही कर्मचारी परेशान होते रहे किंतु बाबू को कोई नही हटा सकता।।

कल सौपेंगे डीईओ कार्यालय के बड़े बाबू उमेश वानखेड़े के खिलाफ शिक्षक संघ शिकायती ज्ञापन पत्र
मांगे पूरी नही होने पर बाबू के खिलाफ आंदोलन कर सकते है संगठन के लोग।।
बाबू से शिक्षा विभाग के कई कर्मचारी है बहुत परेशान कई वर्षो से एप्रोच लगाकर कर रहे है एक ही जगह कार्य। नेताओ तक पहुंच रखते है बाबू तभी तो एक ही जगह है पदस्थ।

शिक्षक संगठन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपेंगे ज्ञापन और वानखेड़े बाबू को हटाने करेंगे मांग
शिवराज मामा से मांग वानखेड़े बाबू को स्थापना शाखा से हटाकर करे अन्यत्र जगह।
ऑनलाइन पोर्टल अपडेट सहित कई मामले को लेकर परेशान है शिक्षक कर्मचारी।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्थापना शाखा में है पदस्थ बाबू जो सम्पूर्ण जिले के शिक्षको के कई महत्वपूर्ण ऑनलाइन ऑफलाइन सहित शिक्षको के कार्यो को देखते है। बाबू के कार्य व्यवहार आदि से भी परेशान है शिक्षक। इसके पहले शिक्षक संगठन के द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल सहित भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू को भी दिया गया बाबू को हटाने को लेकर ज्ञापन।

सभी शिक्षको का सपना वानखेड़े बाबू मुक्त हो जिला शिक्षा कार्यालय छिंदवाड़ा अपना।
हर खबर पर पैनी नजर जिले की और भी नई नई खबरो के लिए बने रहे हमारे साथ ।
साभार;योगेश चौरसिया

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT