शर्मनाक हरकत की वजह से खाकी हुई बदनाम,बेरहमी से सड़क पर बेबस महिला को घसीटते हुए के जाता देख लोगों की रूह कांपी

खाकी वर्दी की शर्मनाक हरकत बेरहमी से सड़क पर महिला को घसीटते हुए ले जाता देख लोगों की रुह कांपी !

वैसे तो पुलिस आम जनता की रक्षक होती है।आम लोगों की हिफाजत करती है।लेकिन जब यहीं खाकी वर्दी वाले आम जनता पर ही जुल्म ढाना शुरु कर दें तो आखिर ये आम जनता इंसाफ मांगने जाएगी किसके पास?.जी हां बिल्कुल ठीक सुना है आपने लखीमपुर में कुछ पुलिस वाले खाकी वर्दी को ही शर्मसार करते हुए दिखाई दे रहे है.

लखीमपुर खीरी के कंधईपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है।और पुलिस की अमानवीयता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.।एक सिपाही ने महिला के बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा।.पूरे सड़क पर महिला को पुलिस घसीटते हुए दिखाई दे रही है।.पुलिस वालों का जमावड़ा दिखाई दे रहा है।

पुलिस वालों को महिला को इस तरीके से घसीटे देखकर आस-पास के लोगों की रुह कांप गई.बता दें कि मैलानी पुलिस की शिकायतों के बाद पुलिस बेकाबू हो गई।
दरअसल, पूरा मामला कुछ इस तरह से है कि कुछ महिलाओं ने पहले पुलिस पर हमला किया था।इसके बाद पुलिस काफी ज्यादा आक्रोशित हो गई थी.और पुलिस ने आक्रामक रुख को अपनाते हुए महिला के साथ अभद्रता और हैवानियत को अंजाम देना शुरु कर दी।

मैलानी पुलिस की शिकायत के साथ SO ने महिलाओं को जमकर पिटवाया.साथ ही महिलाओं के साथ अभद्रता भरा रवैया अपनाकर अनवर कहर बरपाया।.इससे 3 दिन पहले ग्रामीणों ने पुलिस को लेकर विरोध किया था।.वहीं अब कंधईपुर में महिलाओं के साथ पुलिस ने अभद्रता की है।


साभार: मो अरशद यूपी

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT