शराब बरामदगी के खिलाफ रेड करना पुलिस को पड़ा भारी माफियाओं ने ASI का फोड़ा सिर
बिहार
संवाददाता
बिहार में शराब बरामदगी के लिए रेड डालने गई पुलिस टीम पर हमला, ASI का सिर फोड़ा
बिहार में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला हुआ है। इस बार गयाजी में पुलिसवालों को निशाना बनाया गया है।
गयाजी में शराब को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर हमला हुआ है। इस हमले में एसआई का सिर फट गया है।
।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम फतेहपुर में छापेमारी करने गई थी। लेकिन यहां अचानक कुछ बदमाशों ने पुलिस पर धावा बोल दिया और एसआई का सिर फोड़ दिया। घायल एएसआई का नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है। मनोज कुमार के सिर में 12 टाके पड़े हैं। उन्हें गयाजी रेफर किया गया है।
फतेहपुर थाना क्षेत्र के कुहरी गांव में सोमवार रात की यह घटना बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम शराब बरामदगी मामले में छापेमारी करने कुहरी गांव गई थी। फतेहपुर के कुहरी गांव में रविवार को एक ऑटो से बरामद हुआ था। 450 लीटर महुआ शराब बरामद होने पर पुलिस ने ऐक्शन लिया था लेकिन अब पुलिस पर ही हमले की बात सामने आई है।