विश्व आदिवासी दिवस पर होने जा रहा है भव्य पौधारोपण का कार्यक्रम,यही वजह है कि जनभागीदारी रहे ये अध्यक्ष भी पहुंचे कॉलेज
तकीम अहमद संवाददाता जुन्नारदेव
जनभागीदारी अध्यक्ष अंकित सोनी पहुंचे कॉलेज*
*विश्व आदिवासी दिवस पर होगा भव्य पौधारोपण का प्रोग्राम
शासन की ओर से 75 और जनभागीदारी अध्यक्ष की ओर से 26 पौधों का किया जाएगा रोपण
जुन्नारदेव – शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के जनभागीदारी अध्यक्ष शुक्रवार को महाविद्यालय पहुंचे जहां पर 9 अगस्त 2023 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर होने वाले शासकीय पौधारोपण कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में उन्होंने चर्चा की गौरतलब हो कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शासन की मंशा अनुसार महाविद्यालय में 75 पौधों का रोपण किया जाना है जनभागीदारी अध्यक्ष द्वारा महाविद्यालय में पौधारोपण किए जाने वाले स्थान का निरीक्षण किया गया।
101 पौधों का महाविद्यालय में होगा रोपण
सालजनभागीदारी अध्यक्ष अंकित सोनी द्वारा महाविद्यालय में होने वाले 75 पौधों के रोपण को बढ़ाते हुए 101 पौधों का रोपण किए जाने की बात कही गई है उन्होंने 26 पौधे स्वयं देने की बात कही है इस प्रकार अब यह पौधारोपण कार्यक्रम 75 के स्थान पर 101 पौधों के रोपित किए जाने के साथ संपन्न होगा इस दौरान जनभागीदारी सदस्य राहुल निरापुरे शरद कुशवाहा क्रीड़ा अधिकारी नीरज पाल सहित महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त भागीदारी अध्यक्ष द्वारा महाविद्यालय में यह जाने वाले विकास कार्यों के संबंध में भी चर्चा की गई गौरतलब हो कि बीते दिनों जनभागीदारी अध्यक्ष द्वारा महाविद्यालय में आउटडोर खेल मैदान के निर्माण हेतु जनपद पंचायत सीईओ रश्मि चौहान से चर्चा कर मैदान बनाए जाने संबंधी निरीक्षण भी कराया गया था इस पर जनपद सीईओ ने भी सकारात्मक प्रक्रिया देते हुए इस कार्य को शीघ्र ही स्टीमेट बनाकर प्रारंभ करने की बात भी कही थी यदि महाविद्यालय में खेल मैदान का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाता है तो निश्चित ही महाविद्यालय सहित क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए यहां एक अनूठी सौगात होगी।