वरिष्ठ नागरिक के साथ मगरुर बेस्ट ड्राइवर की बदसुलूकी और बदतमीजी,क्या इस मौजू पर बेस्ट कंट्रोल कर पाएगा कोई ,उचित कार्रवाई?
मुंबई
मालवनी से
एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
संवाददाता की एक सनसनीखेज रिपोर्ट
मैं सैयद जमाल अख्तर वरिष्ठ नागरिक हूं, मैं मुंबई उपनगर मलाड क्षेत्रीय मालवणी शहर में रहता हूं। चूंकि मैं डेली रूटीन पर था. मैं मालवणी बस स्टॉप गेट नंबर 7 पर अपनी नौकरी की ओर जा रहा था। मैं बस नंबर 273 के लिए आगे बढ़ा, जैसे ही वह बस स्टॉप पर पहुंचा तो भीड़ ज्यादा थी। इसे देख
मैं आगे बढ़ा और पहले दरवाजे से बस में चढ़ने की कोशिश की।
बार बार अनुरोध करने के बाद भी ड्राइवर ने दरवाज़ा खोलने से इंकार कर दिया
जब मैं उससे दरवाज़ा खोलने का अनुरोध कर रहा था तो उसने अभद्रता से दरवाज़ा खोला, मेरे लिए अपने शब्दों में ड्राइवर ने कहा कि मैं आगे के दरवाज़े से बस में चढ़ने की किसी को भी अनुमति नहीं देता ।वह मेरे प्रति बहुत ही अहंकारी लग रहा था। नफरत भरे शब्द का प्रयोग करते हुए बस ड्राइवर ने कहा कि आप मेरे खिलाफ जो हुई कुछ करना चाहते हैं वह कर सकते हैं।
जब मैंने कहा कि तुम्हारी शिकायत बेस्ट मालवणी डिपो के वरिष्ठ डीएम अंसारी साहब से करूंगा कि तुमने मुझे अगली डोर से लेने से मना किया तो उसने अपने घमंड भरे शब्दों में कहा अंसारी साहब ज्यादा से ज्यादा चार-पांच दिन मुझे निलंबित कर सकते हैं इससे ज्यादा मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकते हैं। लिहाजा मैं बीएसटी के सुपरिंटेंडेंट सर से अनुरोध करना चाहूंगा कि
इस ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए कि किसी
वरिष्ठ नागरिकों के साथ ऐसा अभद्र व्यवहार करने की कभी गुस्ताखी न करें।
बस में किसी भी वरिष्ठ नागरिक को आगे के दरवाजे से एंट्री करने में आनाकानी ना करें वरिष्ठ,नागरिक अपंग और असहाय नागरिकों से अच्छा
व्यवहार कर बीएसटी का नाम रोशन करें। मैं तस्वीर भी साझा कर रहा हूं।
धन्यवाद।
एवं सादर
पत्रकार एम डी न्यूज़ सैयद जमाल अख्तर
मुंबई मलाड 95