लगातार कांग्रेस पार्टी के लिए चल रहे बुरे दिन, कांग्रेसी बड़े नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद अब जम्मू कश्मीर में भी पार्टी को लगा तगड़ा झटका! क्या है पूरा मामला?

संवाददाता

डॉक्टर अरूण कुमार मिश्र

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद समेत 64 कांग्रेस नेताओं ने एकसाथ दिया इस्तीफा। गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली नई पार्टी करेंगे जॉइन।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानीमनोहर लाल शर्मा, घरू राम और पूर्व विधायक बलवान सिंह सहित कई अन्य लोगों ने एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित अपने इस्तीफे की की घोषणा।

पूर्व विधायक बलवान सिंह ने कहा, हमने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपा है एक संयुक्त इस्तीफा।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद ने कहा कि हम खुश हैं कि गुलाम नबी आजाद बना रहे हैं अपनी पार्टी। कांग्रेस आलाकमान ने एक बार भी हमसे मिलने की नहीं उठाई जहमत। हम अपनी शिकायतें करना चाहते थे व्यक्त। लेकिन किसी को हमारी सुनने की नहीं थी कोई इच्छा।

बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के साथ अपने पांच दशक के जुड़ाव को कांग्रेस से इस्तीफा देकर पिछले दिनों कर दिया समाप्त।

इस तरह कांग्रेस पार्टी के खेमे में चल रही खराब हवाए कांग्रेस के लिए बेहद मुश्किल में ले जा सकती है।जहां एक और सब से बड़ी पुरानी और मजबूत पार्टी की हाल ही में हो रही ये कथित दुर्दशा को देखते हुए कांग्रेसी लोगों में काफी चिंता की बात प्रकट की जा रही है । कांग्रेस आलाकमान को इस तरफ गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है ये भयानक ही चिंता का दौर चल रहा है। खयाल रहे कि कांग्रेस पार्टी का बेड़ा गर्क होने में देर नहीं लगेगी।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT