लगातार अवैध क्लीनिक को किया जा रहा सिल md न्यूज का हुआ असर

तकीम अहमद जिला ब्यूरो
तामिया छिंदवाड़ा

तामिया बीएमओ की लगातार कार्यवाही जारी,अवैध क्लीनिक को किया सील
(खबर का हुआ असर जाग उठा स्वास्थ्य महकमा
तामिया विकासखंड मेंसीएचओ डॉक्टर नहीं पहुंच रहे उपस्वास्थ्य केंद्र

तामिया बीएमओ लगातार झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों पर कार्यवाही कर रहे हे आपको बता दे कि तामिया विकासखंड क्षेत्र के अधिक मात्रा में अवैध क्लीनिक संचालित हो रहे है। जिसको लेकर आज तामिया बीएमओ जितेंद्र उईके द्वारा तामिया में संचालित झोलाछाप बागची क्लिनिक को सील कर दिया गया है।

बंगाली डॉक्टर बागची क्लिनिक संचालक महानंद बागची के पास किसी भी प्रकार की डिग्री या दस्तावेज नहीं पाए गए हे संचालित अवैध क्लानिक चालक पर एफआईआर दर्ज न कराकर क्लीनिक को सील कर दिया है, लेकिन संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। जिससे लोगों में चिंता और निराशा है। कई ग्रामीण झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज के लिए जाते हैं, जो अक्सर योग्य नहीं होते खिलवाड़ करते हैं। जहां झोलाछाप डॉक्टर इलाज करते हैं। इन डॉक्टरों के पास न तो कोई डिग्री है और न ही वे योग्य है। कई बार, इन डॉक्टरों के इलाज से मरीजों की तबीयत खराब होने पर मजबूरी में ले जाना पड़ता है।

स्थानीय लोगों ने शिकायतें की हैं कि वे झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध क्लीनिकों के खिलाफ शिकायतें कर रहे हैं। बीएमओ डॉ. जितेंद्र उईके कहते हैं कि एक दर्जन से अधिक अवैध क्लीनिक से इलाज कर रहे थे। उन्हें सील कर दिया गया है, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।वही तामिया विकासखंड में कई उपस्वास्थ केंद्रों में सीएचओ डॉक्टर उपस्वास्थ्य केंद्र ही नहीं जा रहे हे तभी तो इन झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों के पास ग्रामीण इलाज करवाने जाते हे अगर प्रशासन इन सीएचओ डॉक्टरों पर कार्यवाही करता हे तभी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इलाज की सुविधा मिल सकती हे।
बीते दिनों उक्त मामला न्यूज MD में प्रकाशित किया गया था।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT