लखनऊ हाईकोर्ट की बेंच ने IT के डिप्टी कमिश्नर को जैल भेजने का क्यों दिया आदेश?
लखनऊ
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का बहुत बड़ा आदेश
इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर को जेल भेजने का आदेश
इनकम टैक्स के बड़े अफसर को जेल और जुर्माना।
ऐसे बताया जाता है कि डिप्टी कमिश्नर हरीश गिडवानी को जेल और जुर्माना क्योंकि वह
कोर्ट के आदेश के बाद भी करदाता का उत्पीड़न कर रहे थे।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी लगातार उत्पीड़न जारी था।
हाईकोर्ट ने कन्टेम्प्ट का दोषी माना,7 दिन की जेल भेज दिया।माना जवराहा है कि इस बेबाक कार्रवाई के कारण लगा
इनकम टैक्स विभाग को हाईकोर्ट का बड़ा झटका।
इनकम टैक्स की कार्यप्रणाली पर HC की गंभीर टिप्पणी।
इनकम टैक्स के केसों की बाढ़ आ गई है
हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी लगातार उत्पीड़न जारी था।
हाईकोर्ट ने कन्टेम्प्ट का दोषी माना,7 दिन की जेल
इनकम टैक्स विभाग को हाईकोर्ट का बड़ा झटका
इनकम टैक्स की कार्यप्रणाली पर HC की ऐसी गंभीर टिप्पणी कि की
इनकम टैक्स के केसों की बाढ़ आ गई है।
HC की अवमानना के दोषी बने IT के डिप्टी कमिश्नर, करदाता का कर
रहे थे उत्पीड़न, अब जाएंगे जेल।
सीनियरों के इशारे पर उत्पीड़न करने वाले को जेल
हरीश गिडवानी को 7 दिन की जेल, 25 हजार जुर्माना से IT वा भाग में मची हड़कंप।
करदाता का उत्पीड़न करने के जुर्म में अफसर को जाना पड़ा जेल।
डिप्टी कमिश्नर लखनऊ रेंज टू को सजा हुई क्योंकि
हाईकोर्ट की रोक को ठुकराते हुए अपनी मनमानी के तहत उत्पीड़न कर रहे थे।
23 पेज के आदेश में इनकम टैक्स की कार्यप्रणाली का भेद खुला।
आखिर भारी पड़ा करदाताओं का उत्पीड़न और हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना।