लंबे अर्से से रखड़ चुके महाराष्ट्र राज्य परिवहन बस सेवा को शुरु करने की वजह से महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे जी का लोगों द्वारा धन्यवाद

छिंदवाड़ा
एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
संवाददाता एवं जिला ब्यूरो

मा. महाराष्ट के मुख्यमंत्री श्री. एकनाथ शिंदे जी का विशेष धन्यवाद और आभार,
विगत अनेक वर्षो से प्रलंबीत पांढुर्णा-नागपूर-पांढुर्णा महाराष्ट्र राज्य परिवाहन बस (एसटी) सेवा प्रारंभ करने के लिए विशेष प्रयास. यह बस सेवा जल्द शुरु करने के आदेश मा. मुख्यमंत्री जी ने परिवाहन सचिव को दिये है। इससे महाराष्ट्र के नागपूर और मध्यप्रदेश के हमारे पांढुर्णा जिल्हे के नागरिकों को प्रवास करने में विशेष सहजता होगी।.आपके ईस कार्य से क्षेत्र के सभी रहिवाशी को एक विशेष उपहार मिला है।

अभिनंदन श्री. प्रकाश उईके जी, भाजपा विधानसभा प्रत्याशी पांढुर्णा विधानसभा ,आपने विधायक बनने के पहले ही क्षेत्र के बारे में सोचना और कार्य करने की एक बहुत ही सुंदर शुरवात कर दी। आपके अथक प्रयास के लिए क्षेत्र के सभी नागरिक आपको आनेवाले विधानसभा चुनाव में अपना कीमती वोट देकर आपको विशेष धन्यवाद देंगे और जितने का अवसर प्रदान करेंगे।

बताते चलें कि यह को छोटा-सा कार्य क्षेत्र के नागरिक कों के लिए विषेश सौगात है। जैसे कि हमारी माता भगिनी अब आधे दाम के तिकी

ट पर नागपूर से पांढुर्णा और पांढुर्णा से नागपूर प्रवास कर पायेंगे, हमारे जेष्ठ नागरिक भी इस योजना का भरपूर लाभ ले पायेंगे। क्षेत्र के गोर-गरीब और किसान परिवार ने इस कार्य से काफी खुशी जताई है।

संवाद;गणेश,मनोज डोंगरे और तकिम अहमद

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT