रामपुर ग्राम पंचायत में आज आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा के तहत विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया

स्वंवाददाता तकीम अहमद दमुआ

सरपंच शिवगोपाल धुर्वे द्वारा तिरंगे झंडे के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई और बच्चों को बताया गया कि तिरंगे झंडे का हमारे लिए और हमारे देश के लिए कितनी शान की बात है? तिरंगे की शान को हमें बरकरार रखना है और तिरंगे के बारे में जानकारी दी गई कि तिरंगे झंडे को अपने अपने घरो पर कैसे लगाना है?

ग्राम पंचायत रामपुर के द्वारा सफल कार्यक्रम हुआ जिसमें ग्राम पंचायत क्षेत्र के समस्त स्कूली बच्चे एवं स्कूल का एवं समस्त शिक्षक गणों के अलावा W C Lके परियोजना अधिकारी पर्सनल मैनेजर ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव ग्राम रोजगार सहायक एवं पंचो के अलावा ग्राम के गण मान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि और समस्त ग्रामीण जनों की उपस्थिति में संपन्न किया गया।

सरपंच शिव गोपाल धुर्वे, सचिव फूलन साह नर्रे ,रोजगार सहायक सुफियान खान, ग्रामीणों में कार्तिक श्रीवास्तव, बबलू भारती, प्रचार्य पंदराम सर और भारी सख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।


रैली मे बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था बच्चों मे अधिक ही उत्साह नजर आया भारत माता की जय के नारे के साथ ढ़ोल बाजा भी बच्चों द्वारा बजाया जा रहा था बच्चों को नारे लगाते देख कर बुजुर्गो नागरिकों ने भी भारत माता की जय के नारे लगाए

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT