रहीवासियों की बिल्डिंग में किसके आशीर्वाद से धड़ल्ले से चलाया जा रहा है हुक्का पार्लर

ठाणे
एमडी न्यूज चैनल टीम संवाददाता

माननीय उच्च न्यायालय तथा राज्य प्रशासन द्वारा दिए गए आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए हुक्का माफिया ने स्थानीय पुलिस को बे खबर कर या यूं कहिए पुलिस से सेटिंग कर बेखौफ रहते पुलिस की नाक के नीचे अवैध रूप से हुक्का पार्लर चलाए जाने का मामला उजागर हुआ है।

प्राप्त सूत्रों ने बताया जाता है कि
ठाणे (प) एल बी एस मार्ग वाले तीनहात नाका आनंद विश्व गुरुकुल कॉलेज के बाजू स्थित में रहिवासीयो की इमारत में अवैद्य हुक्का पार्लर चलाए जाने का प्रकरण उजागर किया जा रहा है।

बता दें कि
वागळे इस्टेट पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र मैं अवेध रूप से हुक्का पार्लर के चलने की पक्की,भरोसे लायक खबर प्राप्त हो रही है जोकि उक्त हुक्का पार्लर लगभग 2 वर्षों से धूम धड़ाके से शुरू है बताते है कि यहां हुक्का पब की किंमतो में से सिर्फ आधी किंमत में हुक्का पार्लर के नशीले पदार्थ ग्राहकों को बेचे जाते है। उपलब्ध कराए जाते है।

किंतु स्थानीय वागले इस्टेट पुलिस ठाणे के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को अबतक कोई खबर नही? ऐसी कोई बात ही नही हो सकती। ये सब पब्लिक को बेवकूफ बनाने का पुलिस का महज ढोंग है। बगैर पुलिस की इजाजत के बिना ऐसे गोरख धंधे भला कैसे क्या बे खोफ चल सकते है और वह भी टेनेंट्स लोगों की रहवासी बिल्डिंग में चल रहा है ये सब खेल?

इस गोरख धंधे के चलने से
युवा पिढी के नौजवान कॉलेज स्टूडेंट्स लड़के और लड़कियां, व्यापारी वर्ग और नशेड़ियों का जमघट ठाणे स्थित में इस समय कहीं पर भी दिखाई नही दे रहा है। क्योंकि दूसरी जगह कोई भी प्रकार का हुक्का पब पालर आदि सब बंद किया जा चुका है। किंतु वागले इस्टेट पुलिस ठाणे की सीमा क्षेत्र में यहां लिखित पते पर दो साल से बेखोफ चल रहा है। जिसके लिए इन सबका आना जाना भारी तादाद में चल ने की पुष्टि हो रही है।

स्थानिक रहवासियों द्वारा इस मामले के खिलाफ अनेकों बार शिकायतें देने के बाद भी स्थानिक पुलिस स्टेशन मार्फत किसी भी प्रकार की कार्रवाई नही हो रही है बल्कि इस गोरख धंधे को बढ़ावा देकर खासे संरक्षण दिए जा रहे है। लेकिन पता चल रहा है कि अभी अभी ठाणे के रीजन कमिश्नर कार्यालय में
एडिशनल कमिशनर (रिजन) में श्री महेश पाटील साहेब की जैसे ही इंट्री होने की खबर से उनकी पुलिस दल को इस मामले की खासे खबर जैसे ही चल पड़ी तो पुलिस दल द्वारा आश्चर्य जनक कार्रवाई को हक ही अंजाम दिया जाने की खबर प्राप्त हो रही है।

संवाद सूत्र ;पिंटो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT