ये है नागपुर के समाज सेवी नारायण खापरे जी,नागद्वारी नागठाना में17बरसों से अपना घरोबार खेती,व्यवसाय सब त्याग कर भक्तों की सेवा में लगे है, ऐसे परिवार को नतमस्तक होकर प्रणाम

नागपुर

संवाददाता

नागठाना । दमुआ आडंबर एवं दिखावे की और उसकी आड़ में रोटी सेंकने की प्रथा पर अंकुश लगना होगा। निस्वार्थ बेदाग़दार बिन लांछन के समाजसेवी इन्हें कहते है जो महाराष्ट्र राज्य से नागठाणा आकर निस्वार्थ भाव से तन मन धन से सेवा में लगे है।

नागपुर वासी शुद्ध सोलाने टंच समाजसेवी नारायण खापरे जी का जैसा नाम वैसा काम। भोलेनाथ व भोलेनाथ के भक्तों के प्रति शुद्ध समाजसेवी नारायण खापरे जी का त्याग देखिए। व्यवसाय बंद खेती कार्य बंद मकान में ताले लटके पूरा की पूरा खापरे परिवार खुद की गांठ को ढीले करके दिनों रात नागद्वारी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को विहंगम स्थान नागठाणा में अनवरत प्रातः से चाय नाश्ता के साथ दिनभर लजीज व्यंजन इत्मीनान से खिलाते थक नही रहे।

बीते 17 वर्षों से ये श्रद्धालुओं के प्रति समर्पण भावना से कार्य करते हुए 250 किलोमीटर दूर से भरे बारिश के मौसम में सम्पूर्ण तामझाम लेकर सहपरिवार आकर बिल्कुल जी जान से निःशुल्क निस्वार्थ सेवा करना ये पूर्णतया ईमानदारी व मेहनत की कमाई की सेवा समझ आती है।

खापरे परिवार के सेवाभाव के पीछे कोई स्वार्थ की भावना की बू नही आने के साथ ही साथ इस सेवाभाव की पीछे ऊलजलूल कर्मो व अवांछनीय तत्वों को संरक्षण देने जैसी कोई बात समझ नही आती।बल्कि नागपुर के प्रतिष्ठित माने जाने वाले खापरे परिवार के इस पावन कार्य मे दमुआ के वरिष्ठ समाजसेवी का हकीकत में खिताब पा चुके वरिष्ठ नागरिक नरेन्द्र सिंग राजपाल जी के पुत्र प्रिंस राजपाल जी ने खापरे परिवार के त्याग तपस्या बलिदान को भांप कर अपनी तमाम मित्र मंडली के साथ नागठाणा पहुँच कर उनके पावन कार्यो में हाथ बांटकर अन्य तरह का सहयोग भी दे रहे है।

जो उनके नेकी कार्यो में जुड़ेगा। इतना ही नही दमुआ के सरदार प्रिंस राजपाल जी व उनकी मित्र मंडली उन्हें हर प्रकार का सहयोग समर्थन संरक्षण देकर अंतिम दिवस उनका नागरिक अभिनंदन भी करती है जो एक अच्छी परंपरा का निर्वाहन है उन्हें इस कार्य के लिए साधुवाद। ग्रामवासियों ने भोले श्रद्धालुओं ने ऐसे हकीकत लिए नागपुरवासी समाजसेवियों व उनका स्थानीय स्तर पर सहयोग समर्थन संरक्षण देने वाले सभी साथियों को धन्यवाद आभार।

संवाद:
मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT