ये क्या हो रहा है योगि और मोदी के राज में? इंसाफ के लिए दर दर ठोकरे खाने को मजबूर ये है महिला

लखनऊ
संवाददाता

योगीराज में इंसाफ के लिए महिला भटक रही दर-दर
बहन ने भाई के घर पर कर लिया है धोखे से कब्जा।
स्थानीय चौकी की मिलीभगत से किया सगे भाई के घर पर कब्ज़ा।
लेखराज चौकी इंचार्ज लगातार पीड़ितों पर बना रहे दबाव।

चौकी इंचार्ज पीड़ितों पर फर्जी मुकदमा लगाने का कर रहे प्रयास।
पैसे के दम पर पीड़ित को पुलिस मे फांसने का करती है प्रयास ।
बहन् बाहर के गुंडे बुलाकर भाई और भाभी को पिटवाती है पीड़िता जाती है पुलिस के पास तो रिश्वत खोर पुलिस उल्टा मुकदमे का देती है धमकी।

पीड़ित का घर से निकलना हुआ मुश्किल
भाई लगातार लगा रहा इंसाफ के लिए अधिकारियों के यह चक्कर पी चक्कर लेकिन कहीं नहीं हो रही सुनवाई।
मा ने बहन को दे रखे हैं दो दो घर लेकिन फिर भी उसने कर लिया तीसरे घर पर कब्ज़ा जो भाई के नाम कर दिया था मां ने।

थाना गाजीपुर के अंतर्गत का मामला बताया जा रहा है खुद वीडियो में सुनिए दास्तान

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT